यूपी के इस शहर में खादी के प्रोडक्ट पर मिल रहा है भारी छूट, कपड़े से लेकर घरेलू सामान तक पर है डिस्काउंट

admin

लोन लेने वालों को पता होनी चाहिए RBI की ये गाइडलाइन, बैंक वाले कभी नहीं बताते

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 08, 2025, 09:54 ISTखादी प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट देखने को मिलेंगे. यहां आप स्वेटर, जैकेट, कंबल, खादी के कपड़े हों या फिर घरेलू कार्यों से जुड़े कोई भी सामान आप इस प्रदर्शनी से खरीद सकते हैं.X

खादी प्रदर्शनी अमेठी: जनपद अमेठी के गौरीगंज मुख्यालय में स्वदेशी खादी ग्रामोद्योग हैंड मूल हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. प्रदर्शनी में अलग-अलग दुकानों को सजाया गया है. खास बात यह है कि इस प्रदर्शनी में बाजार से कम दामों में कपड़े उपलब्ध हैं. हर साल लगने वाली इस प्रदर्शनी में इस बार आपको बाजार से  काफी छूट और कम दामों में कपड़े और जरूरी सामान मिल रहे हैं. स्वेटर, जैकेट, कंबल, खादी के कपड़े हों या फिर घरेलू कार्यों से जुड़े कोई भी सामान आप इस प्रदर्शनी से खरीद सकतेहैं.

इन सामानों की करें खरीदारीखादी ग्राम उद्योग की सस्ती प्रदर्शनी में स्वेटर, शॉल, जैकेट के अलावा सदरी, पैंट-शर्ट, कुर्ता-पजामा, तोलिया, दरी, कारपेट के साथ लड़कियों के कपड़े खादी ग्रामउद्योग की साड़ियां के अलावा ऐसी कई उपयोगी चीजे हैं जो आपको बाजारों में महंगी मिलेगी, लेकिन यहां पर सभी चीज कम दाम में छूट पर मिल रही हैं.

फरवरी के अंतिम सप्ताह  तक चलेगी प्रदर्शनीजनपद मुख्यालय के रणंजय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में लगी इस प्रदर्शनी में आप की जरूरत के सभी सामान उपलब्ध हैं. ग्रामोद्योग के तहत लगाई गई इस प्रदर्शनी की शुरुआत हो गई है और यह प्रदर्शनी फरवरी माह के अंतिम सप्ताह तक चलेगी. इस प्रदर्शनी में ग्राहकों के लिए प्रवेश भी पूरी तरीके से निशुल्क रखा गया है.

अलग-अलग शहरों के  लगाए गए हैं स्टॉल

आयोजन को लेकर प्रदर्शनी के अशोक पटेल ने बताया कि ग्राहकों के लिए बाजार से सस्ते दामों में यहां पर कपड़े घरेलू वस्तुएं और जरूरत की चीजें उपलब्ध हैं. प्रदर्शनी में प्रवेश पूरी तरीके से निशुल्क है. खास बात यह है कि खादी ग्राम उद्योग के भी कपड़े इस प्रदर्शनी में लगाए गए हैं और वह भी बाजारों से कम दामों में उपलब्ध हैं. ग्राहकों के लिए यहां पर सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. प्रदर्शनी में अलग अलग शहरों के स्टाल लगाए गए हैं. हम स्वदेशी उत्पादों को ही बढ़ावा दे रहे हैं. ऐसे में स्वदेशी प्रदर्शनी से काफी फायदा लोगों को होगा.
Location :Amethi,Sultanpur,Uttar PradeshFirst Published :February 08, 2025, 09:54 ISThomeuttar-pradeshयहां मिल रहा है खादी के प्रोडक्ट पर भारी छूट

Source link