KCA: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन के सपोर्ट में कई दिग्गज बोलते रहते हैं. लेकिन पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत ने सैमसन के चक्कर में केरल क्रिकेट एसोसिएशन से बड़ा पंगा ले लिया है. केसीए ने इस श्रीसंत पर राज्य की क्रिकेट संचालन संस्था के खिलाफ गलत और अपमानजनक बयान देने का आरोप लगाया है. केसीए ने हाल ही में एक मलयालम टीवी चैनल पर पैनल चर्चा के दौरान राज्य क्रिकेट निकाय और सैमसन से जुड़े मामले टिप्पणी की थी.
श्रीसंत को जारी किया नोटिस
केसीए ने श्रीसंत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. केसीए ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि श्रीसंत को जारी कारण बताओ नोटिस का सैमसन मामले से कुछ लेना देना नहीं है. उन्हें यह नोटिस इस संघ के खिलाफ भ्रामक और अपमानजनक टिप्पणियों के लिए भेजा गया है. श्रीसंत ने टीवी चर्चा के दौरान कथित तौर पर सैमसन को अपना समर्थन देने का वादा किया. उन्होंने सैमसन को राज्य की टीम में नहीं चुने जाने को लेकर केसीए को कटघरे में खड़ा करते हुए उनकी और केरल के अन्य खिलाड़ियों की रक्षा करने की कसम खाई.
क्या है मामला?
श्रीसंत ने यह टिप्पणी उस समय की जब केसीए सैमसन को बाहर करने पर आलोचना का शिकार हो रहा था. सैमसन के पिता ने भी राज्य क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधा था. उन्होंने इमोशन अंदाज में कहा था कि उनके बेटे की केसीए से कोई निजी दुश्मनी नहीं है इसके बावजूद सैमसन के साथ ऐसा हो रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि इससे भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम के लिए चुने जाने की उनकी संभावना प्रभावित हुई है.
ये भी पढ़ें.. Cricket Records: न चौका.. न छक्का, मैदान पर धावक बन गए ये 3 बल्लेबाज, बिन बाउंड्री ठोक दी फिफ्टी
केसीए ने श्रीसंत पर बोला हमला
केसीए ने श्रीसंत को रडार पर ले लिया है. राज्य क्रिकेट बोर्ड ने यह भी कहा कि पूर्व तेज गेंदबाज को अभी तक मैच फिक्सिंग मामले से बरी नहीं किया गया है. केसीए ने कहा कि श्रीसंत केरल क्रिकेट लीग फ्रेंचाइजी के सह-मालिक है और केसीए के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी इससे जुड़े अनुबंध का उल्लंघन है. बयान में कहा गया, ‘केरल क्रिकेट संघ हमेशा अपने खिलाड़ियों के साथ खड़ा रहा है. श्रीसंत की तरह किसी को केरल के खिलाड़ियों को बचाने की जरूरत नहीं है.’