रोहित-कोहली समेत 15 प्लेयर्स को मिली Diamond Ring, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले BCCI का सरप्राइज, जानें वजह?

admin

रोहित-कोहली समेत 15 प्लेयर्स को मिली Diamond Ring, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले BCCI का सरप्राइज, जानें वजह?



Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है. इससे पहले ही टीम इंडिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) रोहित शर्मा एंड कंपनी को बड़ा सरप्राइज दे दिया है. भारतीय टीम को एक स्पेशल डायमंड रिंग से सम्मानित किया गया, जिसके पीछे की वजह भी बोर्ड द्वारा बताई गई है. साल 2024 टीम इंडिया के लिए भले ही उतार-चढ़ाव से भरा रहा लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत की यादें क्रिकेट की किताबों में लिखीं जाएंगी. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बीसीसीआई ने उन यादों को ताजा कर दिया है. 
NBA और NFL जैसा मिला सम्मान
रोहित शर्मा की अगुआई वाली टी20 विश्व कप विजेता टीम को डायमंड रिंग तोहफे में दी है. एनबीए और एनएफएल जैसी अमेरिकी खेल लीगों की तरह बीसीसीआई ने पिछले सप्ताह मुंबई में नमन अवॉर्ड्स 2025 के दौरान चैंपियन प्लेयर्स को डायमंड रिंग का तोहफा दिया. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की थी. यह 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद देश की पहली बड़ी सफलता थी.
स्पेशल है डायमंड रिंग
बीसीसीआई द्वारा तोहफे में दी गई डायमंड रिंग सिर्फ हीरा ही नहीं बल्कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की यादें भी हैं. इसे स्पेशल तौर पर प्लेयर्स के लिए डिजाइन किया गया है. अंगूठी पर खिलाड़ियों के नाम और जर्सी नंबर अंकित हैं, जिसके ऊपर अशोक चक्र जड़ा हुआ है. भारत टूर्नामेंट में अजेय रहा और अंगूठी ने प्रत्येक टीम की जीत के अंतर को भी दर्शाया. टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था, उनके लिए यह तोहफा बेहद खास होगा. 
(@BCCI) February 7, 2025

BCCI ने का आया बयान
बीसीसीआई ने घोषणा वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘टीम इंडिया को #T20WorldCup में उनके शानदार प्रदर्शन के सम्मान में चैंपियंस रिंग भेंट की जा रही है. हीरे भले ही हमेशा के लिए हों, लेकिन यह जीत निश्चित रूप से एक अरब दिलों में अमर हो गई है। ये यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी.’



Source link