impossible to break world record of sachin tendulkar test centuries steve smith joe root contenders to break | नामुमकिन को मुमकिन करेंगे ये दो धाकड़ बल्लेबाज! तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की लगी रेस, विराट तो बहुत पीछे

admin

impossible to break world record of sachin tendulkar test centuries steve smith joe root contenders to break | नामुमकिन को मुमकिन करेंगे ये दो धाकड़ बल्लेबाज! तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की लगी रेस, विराट तो बहुत पीछे



Sachin Tendulkar Impossible to Break Records: सचिन तेंदुलकर दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज हैं. 24 साल तक वह इंटरनेशनल क्रिकेट तो खेली ही, लेकिन उन्हें महानता की उपाधि दी उनके आंकड़ों ने. क्रिकेट जगत के दिग्गज गेंदबाजों का सामना करते हुए सचिन तेंदुलकर ने कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स भी नाम किए, जिन्हें तोड़ना तो दूर, आस-पास भी अब तक कोई भटक नहीं सका है. हालांकि, अब उनके टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड खतरे में नजर आ रहा है. ये वही रिकॉर्ड है, जिसका कुछ साल पहले तक टूटना असंभव सा लगता था. लेकिन इसे ध्वस्त करने की दो बल्लेबाजों में मानों रेस लगी हुई है.
सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा टेस्ट शतक
सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. 200 टेस्ट मैचों के अपने बेहद लंबे टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा 15921 रन बनाने वाले इस दिग्गज ने 51 सेंचुरी बनाईं. उनका यह रिकॉर्ड अब तक कायम है. इस रिकॉर्ड के कोई आस-पास भी नहीं है. दूसरे नंबर पर जिस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाए हैं वो नाम साउथ अफ्रीका के जैक्स कैलिस का है, जिन्होंने 45 शतक इस फॉर्मेट में बनाए. हालांकि, सचिन तेंदुलकर के टेस्ट शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए दो बल्लेबाजों तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.
विराट नहीं! इन दो बल्लेबाजों में रेस
कई दिग्गज मान चुके हैं कि सचिन तेंदुलकर कि टेस्ट में सचिन के सबसे ज्यादा टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड विराट कोहली तोड़ सकते हैं. हालांकि, इस भारतीय स्टार का बल्ला 2020 से खामोश पड़ा है. विराट के बल्ले से पिछले 4 सालों में सिर्फ तीन ही शतक टेस्ट फॉर्मेट में देखने को मिले हैं, जिससे उनके कुल शतकों की संख्या 30 है. इस प्रदर्शन के चलते ही विराट कोहली ने खुद को सचिन तेंदुलकर के टेस्ट शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने की रेस में काफी पीछे कर दिया है. सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जो दो बल्लेबाज तूफानी रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं वो नाम – स्टीव स्मिथ और जो रूट हैं.
वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की लगी रेस
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले जो रूट इस समय घातक फॉर्म में हैं. दोनों ही बल्लेबाज शतक से नीचे तो डील ही नहीं कर रहे. इन दोनों के ही टेस्ट क्रिकेट में 36-36 शतक दर्ज हैं. खराब फॉर्म से जूझ रहे स्मिथ ने हाल ही में फॉर्म हासिल करते हुए पिछले चार टेस्ट मैचों में 5 शतक ठोक दिए हैं. वहीं, रूट की बात करें तो यह बल्लेबाज पिछले एक साल में दोहरे शतक के साथ कुल 6 टेस्ट सेंचुरी पूरी कर चुका है. दोनों का फॉर्म ऐसी ही बरकरार रहा, जो तेंदुलकर का 51 टेस्ट शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटना ज्यादा दूर नहीं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
सचिन तेंदुलकर – 51 जैक्स कैलिस – 45 रिकी पोंटिंग – 41 कुमार संगाकारा – 38 स्टीव स्मिथ – 36* जो रूट – 36*



Source link