Last Updated:February 07, 2025, 14:39 ISTUma Bharti on Maha Kumbh Stampede: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन जारी है. महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ पर सियासत जारी है. दरअसल, बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस…और पढ़ेंधीरेंद्र शास्त्री पर भड़की उमा भारती.हाइलाइट्समहाकुंभ में भगदड़ पर धीरेंद्र शास्त्री के बयान से विवाद.उमा भारती ने शास्त्री को संवेदना का ध्यान रखने की नसीहत दी.उमा भारती ने कहा, लाशों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन जारी है. यहां हर दिन लाखों-करोड़ों की संख्या में संगम में डुबकी लगाने श्रद्धालु आ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ पर सियासत जारी है. दरअसल, बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस भदगड़ में जान गंवाने वालों पर बड़ा विवादित बयान दिया था, जिसके बाद लगातार राजनीतिक गलियारे में हलचल मची हुई है. शास्त्री ने कहा था कि गंगा किनारे मरने वाले लोगों को मोक्ष मिलता है, इसलिए इसे हादसा नहीं मोक्ष माना जाना चाहिए. अब उनके इस बयान पर उमा भारती भड़क गई.
क्या हुआ था मौनी अमावस्या पर?गौरतलब है, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन बड़ा हादसा हुआ था, जब भगदड़ में कई लोगों की जान चली गई थी. गंगा नहाने के लिए अलग-अलग राज्यों से आए लोग यहां भगदड़ की चपेट में आकर 30 लोग मर गए थे.
‘लोग कुचल कर, तड़प-तड़प कर मरे’उमा भारती ने कहा कि कुंभ में स्नान से मोक्ष मिलता है, यह बात सत्य है, लेकिन वहां लोग कुचल कर, तड़प-तड़प कर मरे हैं, यह मोक्ष नहीं है. जो लोग जीवित हैं, उनके परिवार वाले भगदड़ में तड़प-तड़प कर मर गए, उन्होंने कौन सा पाप किया था? इतना ही नहीं उन्होंने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को नसीहत भी दी. उन्होंने कहा है, ‘मुझे लगता है संत को अपनी संवेदना का ध्यान रखना चाहिए और उसके प्रति सजग भी रहना चाहिए.’
लाशों पर राजनीति नहीं होनी चाहिएउन्होंने आगे कहा कि महाकुंभ में हुई भगदड़ हमारे लिए बहुत दुख की बात है. हम कुछ जीवन को नहीं बचा सके. जांच एजेंसियां निष्पक्ष रूप से जांच कर रही हैं. जल्द ही नतीजे सामने आएंगे और पता लगेगा कि भगदड़ कैसे हुई. उन्होंने यह भी कहा कि लाशों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
भगदड़ की स्थिति कैसे बनी?उन्होंने कहा, कमिश्नर का वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें वह लोगों से स्नान करने की अपील कर रहे हैं. इसके बाद अचानक बैरिकेड हटा के लोग दौड़ पड़ते हैं. वहां बहुत लोग मरे हैं, यह बात भी सत्य है. अचानक भगदड़ की स्थिति कैसे बनी या किसने बनाई, यह बात सामने आनी चाहिए. जो हुआ वह दुखद और शर्मनाक है.
Location :Allahabad,Uttar PradeshFirst Published :February 07, 2025, 14:39 ISThomeuttar-pradeshधीरेंद्र शास्त्री पर उमा भारती का निकला गुस्सा, दे दी नसीहत, कहा- वहां लोग…