टीम इंडिया में एक धाकड़ खिलाड़ी ऐसा है, जो रोहित शर्मा के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का वनडे कप्तान बनने का सबसे बड़ा दावेदार है. 37 साल के रोहित शर्मा अब ज्यादा दिन भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान नहीं बने रह पाएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी का नतीजा रोहित शर्मा के भविष्य का फैसला कर सकता है. ऐसे में टीम इंडिया के अगले वनडे कप्तान के तौर पर एक घातक खिलाड़ी BCCI के टारगेट पर जरूर होगा. 37 साल के रोहित शर्मा के लिए अब लंबे समय तक भारत की कप्तानी करना मुमकिन नहीं होगा. रोहित शर्मा के अंदर अब भारत के कप्तान की जिम्मेदारी का बोझ उठाने का दमखम नजर नहीं आता, ऐसे में आने वाले कुछ महीनों में BCCI भारत के नए वनडे कप्तान को लेकर विचार कर सकता है.
अगला वनडे कप्तान बनने का दावेदार है ये खिलाड़ी
तीनों ही फॉर्मेट्स के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर चुके स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं. टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भारत का अगला वनडे कप्तान बनाया जा सकता है. 25 साल के शुभमन गिल अपनी बेखौफ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. रोहित शर्मा का करियर अब ज्यादा नहीं बचा है, ऐसे में 25 साल के शुभमन गिल को भारत के वनडे कप्तान की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है.
भारत को बना देगा दुनिया में बेस्ट!
महज 25 साल की उम्र में ही शुभमन गिल के अंदर कप्तानी की जिम्मेदारी उठाने की क्षमता देखी जा सकती है. शुभमन गिल फिलहाल वनडे फॉर्मेट में भारत के उपकप्तान हैं. मैदान पर वह रोहित शर्मा से कप्तानी के गुर भी सीख रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे मैच जीतने के बाद शुभमन गिल ने कहा, ‘मैदान पर मैं हमेशा जानना चाहता हूं कि रोहित भाई क्या सोचते हैं और मैं अपनी राय देता हूं. वह मुझसे कहते हैं कि अगर तुम मुझे मैच में कुछ भी बताना चाहो तो हिचकिचाओ मत.’
भविष्य बहुत उज्ज्वल
इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में शुभमन गिल ने विराट कोहली की गैरमौजूदगी में नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए 87 रन बनाए थे और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी जीता. शुभमन गिल का भविष्य बहुत उज्ज्वल है, ऐसे में वह लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए कप्तानी का रोल भी निभा सकते हैं. शुभमन गिल के पास ओपनिंग से लेकर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का अनुभव है.
कोहली और रोहित की झलक
शुभमन गिल की बल्लेबाजी में विराट कोहली और रोहित शर्मा की झलक देखने को मिलती है. शुभमन गिल जिस तरह के बल्लेबाज हैं, उसे देखते हुए वह अगले 10 से 15 साल तक भारत के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं. शुभमन गिल ने अभी तक 48 वनडे मैचों में 58.9 की तूफानी औसत से 2415 रन बना लिए हैं, जिसमें 1 दोहरा शतक, 6 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं. शुभमन गिल भारत के लिए अभी तक 32 टेस्ट मैचों में 1893 रन बना चुके हैं, जिसमें 5 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं. 21 टी20 मैचों में 30.42 की औसत से शुभमन गिल ने 578 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं.