Sri lanka vs Australia 2nd Test: क्रिकेट के मैदान पर एक हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच जारी है. इस टेस्ट मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देख हर कोई हक्का-बक्का रह गया. एक गेंदबाज ने बॉलिंग करने के बाद अचानक नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज को जोरदार टक्कर मार दी. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कुछ समय के लिए तो बल्लेबाज जमीन पर ही लेट गया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
क्रिकेट के मैदान पर हुआ गजब ड्रामा
दरअसल, यह घटना श्रीलंका की पहली पारी के दौरान 61वें ओवर की है. श्रीलंका की पहली पारी के दौरान 61वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट आर्म स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन गेंदबाजी के लिए आए. स्ट्राइक पर उस वक्त श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिस मौजूद थे. 61वें ओवर में मैथ्यू कुहनेमन की पहली ही गेंद पर सिंगल लेकर कुसल मेंडिस नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े हो गए. मैथ्यू कुहनेमन ने इसके बाद दिनेश चांडीमल को 74 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. दिनेश चांडीमल के आउट होने के बाद नए बल्लेबाज रमेश मेंडिस स्ट्राइक पर आ गए.
(@7Cricket) February 6, 2025
गेंदबाज ने अचानक मारी जोरदार टक्कर
61वें ओवर में मैथ्यू कुहनेमन की तीसरी गेंद पर रमेश मेंडिस ने डिफेंसिव शॉट खेलकर एक रन चुराने की कोशिश कि लेकिन अचानक ही एक बड़ी अनहोनी हो गई. रमेश मेंडिस ने ऑन साइड की तरफ शॉट खेला तो तुरंत ही मैथ्यू कुहनेमन गेंद की तरफ तेजी से भागे. इस दौरान अचानक ही अनजाने में मैथ्यू कुहनेमन और नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े कुसल मेंडिस की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर लगते ही कुसल मेंडिस कुछ देर के लिए जमीन पर ही लेट गए. टक्कर लगने के बाद कुसल मेंडिस काफी दर्द में नजर आ रहे थे, लेकिन उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं लगी है.
टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे
ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है. ऑस्ट्रेलिया ने गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को पारी और 242 रनों से रौंदा था. दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. खबर लिखे जाने तक श्रीलंका ने पहली पारी में 97 ओवरों के खेल के बाद 9 विकेट गंवाकर 257 रन बना लिए हैं. कुसल मेंडिस 85 रन बनाकर फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं.