अगर आपने पी शराब तो गाड़ी चलने से कर देगी इनकार, स्टूडेंट ने तैयार की अनोखी डिवाइस जिससे बचेगी लोगों की जान

admin

समुद्र के नीचे सैकड़ों बार भूकंप आने से घबराया यह देश, लगानी पड़ी इमरजेंसी

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 07, 2025, 10:31 ISTमेरठ के रहने वाले 12वीं के छात्र दीपक ने एक ऐसी आधुनिक डिवाइस बनाई है जिसके माध्यम से दुर्घटनाओं में बचाव हो सकेगा. इस डिवाइस के माध्यम से 6 ऐसे संकेत लोगों को मिल पाएंगे. जिससे की दुर्घटना होने से बच सके. X

डिवाइस फोटो हाइलाइट्समेरठ के छात्र दीपक ने एंटी एक्सीडेंट डिवाइस बनाई.शराब पीकर गाड़ी चलाने पर इंजन बंद हो जाएगा.दुर्घटना की स्थिति में परिवार को मैसेज मिलेगा.मेरठ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप के‌ लिए  युवाओं से आवाहन किया गया है. उसके बाद से देश भर में देखने को मिल रहा है कि युवाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट स्टार्टअप के तौर पर तैयार किए जा रहे हैं जिससे कि आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान किया जा सके. इसी कड़ी में मेरठ केके इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले 12वीं के छात्र दीपक द्वारा अनोखी एंटी एक्सीडेंट मल्टीप्लस डिवाइस तैयार की गई है. जो लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. ऐसे में लोकल-18 की टीम द्वारा छात्र दीपक कुमार से खास बातचीत की.

अल्कोहल पीकर नहीं चला पाएंगे गाड़ीछात्र दीपक ने बताया कि उन्होंने विभिन्न प्रकार की आधुनिक नैनो पार्ट का कोडिंग लैंग्वेज में उपयोग करते हुए मल्टीप्लेक्स डिवाइस तैयार की है, जिसे एंटी एक्सीडेंट डिवाइस नाम दिया है. उन्होंने बताया यह डिवाइस 6 तरीके से वर्क करते हुए नजर आएगी. सबसे जरूरी यह है कि इसमें ऐसे आधुनिक यंत्र लगाए गए हैं. अगर कोई भी व्यक्ति शराब का उपयोग करते हुए गाड़ी चलाएगा, तो तुरंत संबंधित व्यक्ति  को सेंसर डिटेक्ट कर लेगा. उससे गाड़ी का इंजन बंद हो जाएगा. इसी के साथ ही संबंध व्यक्ति द्वारा पांच नंबर इसमें फीड किए जा सकते हैं. अगर किसी भी विषम स्थिति में कोई दुर्घटना होती है, तो एग्जिट लोकेशन के साथ परिवार के लोगों को मैसेज के माध्यम से जानकारी भी मिल जाएगी.

अटल इन्नोवेशन से भी हुआ है करारकेके इंटर कॉलेज के शिक्षक नरेश कुमार ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि स्टूडेंट द्वारा जो यह आधुनिक डिवाइस मॉडल तैयार किया गया है. इसमें विभिन्न ऐसे सेंसर लगाए गए हैं जिसके माध्यम से अगर किसी व्यक्ति के पास इंश्योरेंस सहित अन्य प्रकार के दस्तावेज भी नहीं होंगे. तब भी मैसेज अलर्ट भेज दिया जाएगा. इसके साथी 2.5 तक अगर किसी की नजर कमजोर है, तो उसको भी इसमें लगा चश्मा एडजस्ट कर लेगा. जिससे दुर्घटना होने की संभावना कम हो जाएंगी. उन्होंने बताया इसको लेकर मेरठ के एमआईआईटी कॉलेज में संचालित अटल इन्नोवेशन सेंटर से भी एमओयू हुआ है, ताकि से बेहतर तरीके से प्रोजेक्ट करते हुए कार्य कियाज सकें.

बताते चलें कि अभी मंडलीय विज्ञान प्रदर्शनी में भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस मॉडल की काफी प्रशंसा की गई थी.
Location :Meerut,Meerut,Uttar PradeshFirst Published :February 07, 2025, 10:23 ISThomeuttar-pradeshआपने पी शराब तो गाड़ी चलने से कर देगी इनकार, स्टूडेंट ने तैयार की अनोखी डिवाइस

Source link