Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 07, 2025, 08:17 ISTMeerut News: यूपी के मेरठ में किसान बड़े स्तर पर गेहूं की बुआई करते हैं. ऐसे में फसल तैयार होने के बाद किसानों को काटने में काफी समस्या होती है. अब किसान आधुनिक रीपर बाइंडर मशीन का उपयोग कर सकते हैं. यह मशीन 1 …और पढ़ेंX
मशीन ऑपरेट किसानहाइलाइट्स1 लीटर डीजल में 4 बीघा खेत की कटाई संभव.रीपर बाइंडर मशीन से कटाई और बंधाई आसान.सरकार 50% सब्सिडी भी दे रही है.मेरठ: बदलते दौर में टेक्नोलॉजी के माध्यम से किसानों की विभिन्न समस्याओं का समाधान काफी तेजी से हो रहा है. कुछ इस तरह से हर साल देखने को मिलता है. किसान गेहूं की कटाई को लेकर भी काफी परेशान दिखाई देते हैं. क्योंकि निर्धारित समय अवधि में गेहूं की फसल की कटाई ना हो तो किसानों को काफी नुकसान सहना पड़ता है, लेकिन अब आधुनिक गेहूं कटर रीपर बाइंडर मशीन आ गई है.
गेहूं कटर रीपर बाइंडर मशीन का उपयोग करते हुए किसान बेहद कम समय में गेहूं के फसलों की कटाई के साथ-साथ बंधाई करते हुए अपने घर अनाज ले जा सकेंगे. जी हां! यह बात हम इसलिए कह रहे हैं. क्योंकि अब कटाई से लेकर बंधाई एवं गेहूं निकालने का आधुनिक मशीनों के माध्यम से किया जा सकेगा.
1 घंटे में काट देती है 4 बीघा खेत बदलते दौर में टेक्नोलॉजी की आधुनिकता से अंदाज लगाया जा सकता है. एक बीघा खेत को काटने में ही मैन्युअल तौर पर किसानों को 3 से 4 दिन का समय लग जाता है, लेकिन अगर रीपर बाइंडर गेहूं कटर मशीन का उपयोग करेंगे तो एक घंटे में ही 4 बीघा खेत की कटाई की जा सकती है.
यह दावा संबंधित मशीन विक्रेता मुकेश कुमार का है. उन्होंने बताया की मशीन में ऐसी काफी आधुनिक अपडेशन किए गए हैं. जिसके माध्यम से किसान 1 घंटे में ही 4 बीघा खेत की कटाई कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस मशीन का खर्चा भी ज्यादा नहीं है. एक लीटर डीजल के माध्यम से 4 बीघा खेत की कटाई कर सकते हैं.
बैठने की है गजब की सुविधाबता दें कि आधुनिक रीपर बाइंडर मशीन को ऑपरेट करने के लिए ट्रैक्टर की तरह ही सीट और स्टीयरिंग की व्यवस्था भी की गई है. ताकि संबंधित किसान द्वारा आराम से बैठकर इस मशीन का उपयोग करते हुए गेहूं की कटाई की जाएगी तो जहां 2 इंच ऊपर यह गेहूं की कटाई करते हुए चलेगी. साथ ही साथ जो पूली बांधने की समस्या किसानों में देखने को मिलती है. उसका समाधान भी तुरंत हो जाएगा. इसके बाद गेहूं निकालने वाली मशीन से किसान गेहूं निकलवाते हुए अनाज कर ले जा सकेंगे. उन्हें बारिश तूफान सहित अन्य किसी भी प्रकार की समस्या के कारण नुकसान नहीं होगा.
सरकार उपलब्ध करा रही है अनुदान
मशीन विक्रेता मुकेश कुमार के अनुसार रीपर बाइंडर मशीन की कीमत की बात की जाए तो 572000 रुपए है. हालांकि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान निधि प्राप्त करने वाले एवं रजिस्टर किसानों को 50% तक की इसमें सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जाती है .जिसके लिए समय-समय पर स्कीम जारी की जाती है.
Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :February 07, 2025, 08:16 ISThomeagricultureगजब! ये मशीन 1 लीटर डीजल में काटेगी 4 बीघा गेहूं, बांधने की भी झंझट खत्म!