Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 06, 2025, 23:57 ISTGorakhpur Convention center: शहरों के साथ ही अब गांवों में भी लोग गेस्ट हाउस से शादी पर जोर देने लगे हैं. ऐसे में शादियों के सीजन में लोगों को जरूरत के समय गेस्ट हाउस औऱ मैरिज गार्डेन नहीं मिल पाते हैं.पांच करोड़ 70 लाख रुपये मुख्यमंत्री की विधायक निधि से मिलेंगेगोरखपुर: देश में शादी और ब्याह का सीजन चल रहा है. उत्तर प्रदेश में भी शादियां हो रही हैं. अब तो काफी ज्यादा शादियां गेस्ट हाउस से होने लगी हैं. शादी के पीक सीजन में कई बार लोगों को गेस्ट हाउस औऱ मैरिज गार्डन खाली नहीं मिल पाते हैं. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शादी-विवाह जैसे समारोहों के लिए जगह मिल सके इसके लिए गोरखपुर में एक नया काम होने जा रहा है. गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) शहर के तीन नए स्थानों पर कन्वेंशन सेंटर (कल्याण मंडपम) बनाने जा रहा है.
मई तक पूरे होंगे पहले से बन रहे दो सेंटरइसके लिए उर्वरक नगर, माधव नगर और बशारतपुर में भूमि चयनित कर प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है. अब जल्द ही इन सेंटरों के निर्माण के लिए टेंडर जारी किया जाएगा. शहर में पहले से ही दो कन्वेंशन सेंटर मानबेला और बिछिया में बनाए जा रहे हैं, जो मई तक बनकर तैयार हो जाएंगे. इसी बीच नगर निगम ने खोराबार में एक कल्याण मंडपम का निर्माण पूरा कर लिया है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कराने की तैयारी हो रही है. इसके अलावा सूरजकुंडधाम नगर में भी एक नया कल्याण मंडपम बनाने का काम शुरू हो चुका है. नगर निगम कुछ अन्य स्थानों पर भी ऐसे सेंटर विकसित करने की योजना बना रहा है.
मार्च से शुरू होगा निर्माण कार्यप्राधिकरण के अनुसार, तीन नए कन्वेंशन सेंटर का निर्माण मार्च से शुरू हो जाएगा. इन परियोजनाओं पर कुल आठ करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिसमें से पांच करोड़ 70 लाख रुपये मुख्यमंत्री की विधायक निधि से मिलेंगे और बाकी राशि जीडीए वहन करेगा.
सबसे महंगा होगा माधव नगर का कन्वेंशन सेंटरजीडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह के मुताबिक, वार्ड नंबर 54 उर्वरक नगर के जंगल नकहा नंबर दो में 2.15 करोड़ रुपये, वार्ड नंबर 80 राप्तीनगर के बशारतपुर में 2.14 करोड़ रुपये और वार्ड नंबर 10 माधव नगर के बेनी माधव नंबर एक में सबसे अधिक 3.75 करोड़ रुपये की लागत से कन्वेंशन सेंटर का निर्माण होगा.
शहर को मिलेगी नई सुविधाएंGDA के उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने बताया कि इन नए कन्वेंशन सेंटरों से आम लोगों को शादी और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के लिए उचित स्थान मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर इन परियोजनाओं को मंजूरी मिली है और जीडीए इसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेगा.
Location :Gorakhpur,Uttar PradeshFirst Published :February 06, 2025, 23:57 ISThomeuttar-pradeshगोरखपुर में आसानी से हो सकेंगी शादियां, जीडीए करने जा रहा है यह काम