Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 07, 2025, 00:06 ISTPilibhit News Today in Hindi: अवैध अप्रवासियों को वापस उनके देश भेजने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद अमेरिका से बड़ी संख्या में अवैध भारतीय अप्रवासियों को वापस किया जा रहा है.X
अपने परिजन से मिला डिपोर्ट हुआ युवक गुरप्रीत.पीलीभीत: अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 104 भारतीयों के भारत लैंड होने के बाद उन्हें उनके परिजनों को सुपुर्द करने की कवायद शुरू कर दी गई है. अमेरिका से डिपोर्ट किए भारतीयों से प्रारंभिक पूछताछ कर ली गई है. डिपोर्ट किए गए भारतीय नागरिकों में पीलीभीत का गुरप्रीत भी शामिल है. गुरप्रीत अपने परिजनों से मिल गया है. स्थानीय पुलिस उसे दिल्ली से पूरनपुर ले कर आई जहां पूछताछ के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. मामले में आगे क्या पुलिसिया कार्रवाई होगी इसको लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है.
पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बंजरिया गांव का रहने वाला गुरप्रीत वर्ष 2022 सितंबर महीने में स्थानीय एजेंट की मदद से इंग्लैंड गया था. वहां वह पार्ट टाइम जॉब कर रहा था. हाल के दिनों में उसे अपने मन मुताबिक़ काम नहीं मिल रहा था. इससे वह एक एजेंट के संपर्क में आया. एजेंट ने मोटी रकम वसूल कर उसे डंकी रूट से अमेरिका भेज दिया. 13 जनवरी को अमेरिकी एजेंसियों ने उसे बॉर्डर से गिरफ़्तार कर लिया था. इसके बाद से ही वह अपने परिजनों के संपर्क में नहीं था.
हाल ही में उसके परिजनों को उसके डिपोर्ट होने की सूचना मिली थी. गुरुवार दोपहर 2:30 बजे पूरनपुर पुलिस गुरप्रीत को लेकर थाने पहुंची जहां लगभग दो घंटे तक उससे पूछताछ की गई. इस दौरान जब मीडिया ने गुरप्रीत से बात करने की कोशिश की तो वह खुद को पीड़ित बताते हुए रोने लगा. हाल फिलहाल पूरनपुर पुलिस ने गुरप्रीत को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
डंकी रूट पर माफिया ने छीना मोबाइल और रुपए
दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के बाद गुरप्रीत को पूरनपुर पुलिस को सौंप दिया था. गुरुवार दोपहर लगभग ढाई बजे पुलिस उसे लेकर पूरनपुर थाना पहुंची जहां ढाई साल बाद गुरप्रीत अपने परिजनों से मिला. थाना परिसर में अपने परिजनों से बातचीत के दौरान उसने बताया कि डंकी रूट में स्थानीय माफियाओं ने उसके पास मौजूद मोबाइल फोन और कुछ लाख भारतीय रुपए की कीमत की विदेशी मुद्रा भी छीन ली. अपने परिवार से बातचीत के दौरान गुरप्रीत भावुक नजर आया. पुलिस पूछताछ के दौरान वह खुद को एजेंट की ठगी का शिकार बताता रहा. हालांकि, गुरप्रीत और उसके परिजनों ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से साफ़ इंकार कर दिया. हाल फिलहाल अपने बेटे के सकुशल घर वापसी पर परिजनों ने चैन की सांस ली है.Location :Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :February 07, 2025, 00:06 ISThomeuttar-pradeshअमेरिका से डिपोर्ट किए गए पीलीभीत के गुरप्रीत ने खोल दिया डंकी रूट का गंदा सच