India vs England 1st ODI: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज शादार अंदाज में किया. मेहमान टीम को भारत ने 4 विकेट से रौंदा. जीत के हीरो रहे शुभमन, गिल जिन्हें कहीं न कहीं शतक से चूकने की टीस होगी. गिल साकिब महमूद की बाउंसर पर आउट हुए, लेकिन अगर कहें की प्रेशर हार्दिक पांड्या ने क्रिएट कर दिया था तो गलत नहीं होगा. हार्दिक का एक छक्का खट्टा-मीठा साबित हुआ, क्योंकि टीम के लिए तो अच्छा था लेकिन उपकप्तान गिल का खेल खराब कर गया.
कैसे हार्दिक ने खराब किया खेल?
शुभमन गिल ने नागपुर में खूंटा गाड़ लिया था, एक छोर से विकेट गिर रहे थे लेकिन गिल की बल्लेबाजी साफ-सुथरी नजर आ रही थी. गिल ने श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के साथ बेहतरीन साझेदारियां की और अपनी भी फिफ्टी पूरी की. धीरे-धीरे गिल शतक के करीब पहुंच गए 36वें ओवर में शुभमन गिल अपने शतक से 17 रन दूर थे और भारत को जीत के लिए 24 रन की दरकार थी. अगर गिल को ठीक-ठाक स्ट्राइक और गेंदे मिलती तो शतक दूर नहीं था. लेकिन इसी ओवर में राहुल का विकेट गिरा और हार्दिक पांड्या उतरे. पांड्या ने पहली गेंद डॉट खेली और अगली गेंद पर छक्का मारकर गिल का खेल खराब कर दिया. अब भारत को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे जबकि गिल को शतक के लिए 17 रन.
प्रेशर में आ गए गिल
हार्दिक सिंगल लेते तो गिल बिन प्रेशर धीरे से सेंचुरी पूरी कर सकते थे. लेकिन हार्दिक के छक्के से प्रेशर क्रिएट कर दिया. गिल 37वें ओवर में स्ट्राइक पर उतरे और चौका जमाकर 87 पर पहुंचे. शतक की जल्दबाजी में गिल ने साकिब महमूद की दूसरी बॉल भी पुल शॉट लगाकर बाउंड्री के पार पहुंचानी चाही, लेकिन फील्डर के हाथों में कैच दे बैठे. हार्दिक ने पीठ थपथपाई लेकिन शुभमन गिल के मुंह पर 12 बजे साफ दिखाई दे रहे थे. उन्होंने मैच में 14 चौकों की मदद से 87 रन की पारी खेली.
पहले तिलक का खेल बिगाड़ चुके खेल
यह पहली बार नहीं है जब हार्दिक पांड्या का छक्के ने किसी प्लेयर को उपलब्धि हासिल करने से दूर कर दिया. इससे पहले यह तिलक वर्मा के साथ हुआ था जब हार्दिक को काफी ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी थी. 2023 में तिलक वर्मा अपनी फिफ्टी से महज 1 रन से चूके थे क्योंकि हार्दिक ने छक्का मारकर खेल खत्म कर दिया था. उस दिन भी हार्दिक चाहते तो युवा खिलाड़ी के नाम एक अर्धशतक जोड़ सकते थे.
ये भी पढ़ें… IND vs ENG: गिल, अक्षर और जडेजा… तिकड़ी ने इंग्लैंड के जख्म पर ठोकी कील, नागपुर में एकतरफा जीत
फैंस के बीच सोशल वॉर
हार्दिक की इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के बीच वॉर छिड़ चुका है. हार्दिक के फैंस उन्हें सही ठहरा रहे हैं और गिल को सेल्फिश बल्लेबाजी करने को लेकर ट्रोल कर रहे हैं. वहीं, गिल के फैंस हार्दिक से बुरी तरह खफा नजर आए. सोशल मीडिया पर इस छक्के से खलबली मची हुई है.
(@ImAmitIndian) February 6, 2025
(@viralTemplate4U) February 6, 2025