Cricket Records: विराट कोहली, भारतीय क्रिकेट का ऐसा नाम जिसकी चकाचौंध में वर्ल्ड क्रिकेट के बड़े-बड़े धुरंधर दब जाते हैं. ऐसा ही कुछ तब हुआ जब विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में उतरे. चारो तरफ कोहली का शोर था या कोहली का विकेट लेने वाले गेंदबाज हिमांशु सांगवान का. लेकिन इस बीच 2 खिलाड़ी बड़ा रिकॉर्ड बना गए जो शायद ही किसी को पता हो. ये कोई मामूली रिकॉर्ड नहीं है क्योंकि दोनों बल्लेबाजों ने बिना विकेट गंवाए 376 रन ठोक विरोधी टीम को विकेट के लिए तरसा दिया.
चारो तरफ छाए थे कोहली
विराट कोहली 30 जनवरी को दिल्ली बनाम रेलवे के मुकाबले में खेलने उतरे थे. इसी दिन ओडिशा और सर्विसेज के बीच एक मुकाबला हुआ था. लेकिन लाइव स्ट्रीम से लेकर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कोहली की गूंज थी. इस बीच सर्विसेज के दो बल्लेबाज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना गए. कोहली के शोर के बीच रिकॉर्डधारियों को वो तबज्जो नहीं मिली जिसके वह हकदार थे. हम बात कर रहे हैं शुभम रोहिल्ला और सूरज वशिष्ट की, जिन्होंने चमत्कारी रिकॉर्ड बना डाला.
बने टीम के संकटमोचक
ओडिशा की टीम मुकाबले में सर्विसेज पर भारी नजर आ रही थी. ओडिशा ने पहली पारी में 180 रन ठोक डाले जबकि दूसरी पारी में 394 रन का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा कर दिया. सर्विसेज को 376 का टारगेट मिला और मुकाबला लगभग एकतरफा नजर आ रहा था. लेकिन किसे पता था कि ओपनिंग जोड़ी गेंदबाजों का काल साबित होगी. दो बल्लेबाज 11 पर भारी पड़े और बिना विकेट गंवाए ही टीम को जिता दिया.
ये भी पढ़ें.. Video: चीते जैसी फुर्ती… 40 की उम्र में खूंखार खिलाड़ी का करिश्माई कैच, विराट की फिटनेस भी फेल
एक ने लगाई डबल सेंचुरी
सर्विसेज के शुभमन रोहिल्ला ने 270 गेंद में 209 रन की पारी खेल गेंदबाजों को नाको चने चबवा दिए. उन्होंने इस पारी में 30 चौके जमाए. वहीं, सूरज भी कम नहीं थे क्योंकि उन्होंने 246 गेंद का सामना करते हुए 154 रन ठोक दिए. गेंदबाज पूरे मैच में विकेट के लिए तरसते रह गए और विरोधी टीम ने 10 विकेट से मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बिना विकेट गंवाए बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के सरगोढ़ा टीम के नाम था. लेकिन अब यह ध्वस्त हो चुका है. 1998-99 में इस टीम ने 332 रन का टारगेट हासिल कर ये कारनामा किया था.