Karishma Mehta opted for egg freezing: पिछले कुछ दशकों में एग फ्रीज करने का कॉन्सेप्ट तेजी से अपनाया जा रहा है, ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ की सीईओ करिश्मा मेहता (Karishma Mehta) ने हाल ही में बताया कि उन्होंने एग फ्रीजिंग का ऑप्शन चुना है. अब उन्होंने अपने फैसले के पीछे का कारण बताते हुए इसे “इंश्योरेंस पॉलिसी” बताया है.
बायोलॉजिकल क्लॉक का डरमेहता ने एक सोशल मीडिया वीडियो में कहा, “मैंने अपने एग फ्रीज करने का फैसला किया क्योंकि महिलाओं के रूप में, खासकर, हमेशा एक बायोलॉजिकल क्लॉक की टिक-टिक का मंडराता हुआ बादल रहता है. ये बहुत अच्छी बात है अगर कोई मैरिड कपल बच्चों की प्लानिंग सकता है. लेकिन जब आप अनमैरिड होते हैं, तो टाइमलाइंस सचमुच में आपके कंट्रोल में नहीं होती है.”
“इंश्योरेंस पॉलिसी की तरह है एग फ्रीजिंग”32 साल की करिश्मा मेहता ने आगे कहा, “ये एक साइंटिफिक फैक्ट है कि 35 साल की उम्र के बाद, आपके एग काउंट कम हो जाते है. आपके नेचुरली कंसीव करने की संभावना आपके 30 के दशक की शुरुआत की तुलना में बहुत कम होती है. इसलिए, एग फ्रीजिंग सिर्फ एक बीमा पॉलिसी है जब भी कोई बच्चे पैदा करना चाहे.”
30+ महिलाएं क्यों फ्रीज करा रही हैं अपना एग?करिश्मा के फैसले पर विचार करते हुए, एक्सपर्ट ने कहा कि पिछली कई दशकों में, महिलाओं के मेजर लाइफ डिजीजन, जिसमें फैमिली प्लानिंग (Family planning) भी शामिल है, के प्रति उनके नजरिये में बड़ा बदलाव आया है.
आईवीएफ फर्टिलिटी एक्सपर्ट डॉ. सुल्भा अरोड़ा (Dr Sulbha Arora) ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, “18 साल की उम्र में ग्रेजुएट होना, 19 साल की उम्र में शादी करना और उसके तुरंत बाद परिवार शुरू करना, ये पारंपरिक टाइमलाइन अब कई महिलाओं के लिए सही नहीं है. आजकल, लड़कियां अपना रास्ता खुद तय करने के लिए ज्यादा सशक्त हैं, चाहे इसका मतलब करियर डेवलपमेंट को प्रायोरिटी देना और शादी और बच्चे पैदा करने में देरी करना हो या उस समय-सीमा को अन्य तरीकों से एडजस्च करना हो जो उनकी व्यक्तिगत परिस्थितियों के लिए सबसे उपयुक्त हो.”
एग फ्रीजिंग के फायदेडॉ. अरोड़ा ने आगे कहा कि बड़ी तादाद में महिलाओं के लिए, बाद में जीवन में गर्भधारण करने की क्षमता एक बढ़ती चिंता का विषय बन जाता है क्योंकि उम्र फर्टिलिटी लेवल को प्रभावित कर सकती है और गर्भधारण को रोक सकती है. एक फर्टिलिटी प्रिजर्वेशन टेक्टनिक के रूप में, एग फ्रीजिंग (egg freezing) या ओसाइट क्रायोप्रेज़र्वेशन (oocyte cryopreservation) फ्यूचर प्रेग्नेंसी के लिए अंडों को संरक्षित करने में मदद करता है. इसमें ओव्यूलेशन शामिल है, जहां एग प्रोड्यूस होते हैं, हार्वेस्ट किए जाते हैं, जमाए जाते हैं और जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किए जाते हैं.
डॉ. अरोड़ा ने कहा, “एग फ्रीजिंग उन महिलाओं के लिए नई संभावनाएं और ऑप्शन पैदा करता है जो अपनी फर्टिलिटी को प्रिजर्व करना चाहती हैं और जब वो रेडी फील करती हैं और ऐसा करना चाहती हैं तो परिवार शुरू करने के बारे में इंफॉर्म्ड डिसीजन लेती हैं.”
इस बात का रखें ख्यालजबकि ये न्यूफाउंड फ्लेक्सिबिलिटी लिबरेटिंग है, “इसके लिए किसी के रिप्रोडक्टिव हेल्थ पर सावधानीपूर्वक विचार करने की भी जरूरत है,” डॉ. अरोड़ा ने कहा, उन्होंने आगे कहा कि एंटी-मुलरियन हार्मोन (AMH) जैसे हार्मोन टेस्ट बचे हुए अंडे की आपूर्ति या ओवेरियन रिजर्व का एस्टिमेट बताते हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.