Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 06, 2025, 12:06 ISTMirzapur: कुछ छात्रों में आदत होती है कि वे पूरे साल पढ़ाई नहीं करते और आखिर के दिनों में ज्यादा ही एक्टिव हो जाते हैं. अगर आप भी इस कैटेगरी में हैं तो फॉर्मूले याद करने के लिए ये ट्रिक अपनाएं. ऐसे तैयारी करेंग…और पढ़ेंX
परीक्षा देते छात्रहाइलाइट्सयूपी बोर्ड परीक्षा में मैथ्स के फॉर्मूले याद करने के टिप्स.4-6 घंटे पढ़ाई से अच्छे नंबर ला सकते हैं.महत्वपूर्ण फॉर्मूले याद कर 30-40 प्रश्न सॉल्व करें.मिर्जापुर: यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू होने में 18 दिन रह गए हैं. सभी छात्र जी-तोड़ मेहनत करके बेहतर अंक पाना चाहते हैं. बोर्ड परीक्षा में सबसे कठिन विषय मैथ्स माना जाता है. गणित के सवाल देखकर कई छात्र उलझ जाते हैं. न उन्हें फार्मूला याद आता है और न ही सवाल सॉल्व कर पाते हैं. जिन छात्रों को मैथ्स में प्रॉब्लम होती है या जिन्हें सवाल हल करने में कंफ्यूजन होता है और खासकर वे जिन्हें फॉर्मूले याद नहीं रहते, उनकी समस्या का हल हम यहां लाए हैं. मैथ्स के टीचर से इन परेशानियों का हल जानते हैं.
क्या कहना है एक्सपर्ट कागणित के अध्यापक आर. के. दुबे ने लोकल 18 से बताया कि जिन छात्रों ने 10 महीने तक पढ़ाई नहीं की है, वे अंतिम समय में सबसे ज्यादा मेहनत करें. आखिरी दिनों में दिमाग खुल जाता है और माइंड की क्षमता भी बढ़ जाती है. जिन भी छात्रों ने पूरे साल तैयारी नहीं की है, वे करीब 4 से 6 घंटे तक पढ़ाई करके अच्छे नंबर ला सकते हैं. परीक्षा के वक्त जो भी पढ़ाई करते हैं, वह आपके ध्यान में रहती है. ऐसा हमने कई बार देखा है कि 10 से 11 महीने तक बच्चे पढ़ाई नहीं करते हैं, लेकिन लास्ट के 15 से 20 दिन में जबरदस्त तैयारी करके 80 प्रतिशत से अधिक नंबर ले आते हैं.
प्रैक्टिस से बनेगी बातआर. के. दुबे ने बताया कि 15 दिनों तक सिलेबस के जितने जरूरी प्रश्न हैं, उन्हें तैयार कर लें. दो से लेकर पांच घंटे तक किताब को दें. जो महत्वपूर्ण फार्मूले हैं, उन्हें याद करने के साथ लिखें और उन पर कम से कम 30 से 40 प्रश्न सॉल्व करें. अंतिम समय में आप जितनी भी तैयारी करेंगे, वह आपके दिमाग में चलती रहेगी. अतिरिक्त और नए विषयों पर ध्यान देने की बजाय छात्र जो पढ़ चुके हैं और उन्हें समझ में आ रहा है, उन पर ध्यान दें. इससे गणित के प्रश्न तुरंत सॉल्व भी होंगे और अच्छे नंबर भी आपको मिलेंगे.
Location :Mirzapur,Uttar PradeshFirst Published :February 06, 2025, 12:06 ISThomecareer10 दिन में याद हो जाएंगे मैथ्स के फॉर्मूले, इन टिप्स से आएंगे 100 में 100 नंबर