गजब लव स्टोरी; जेल गए क्रिकेटर पर सवार हुआ प्यार का भूत, खूबसूरत महिला वकील को दे बैठा दिल

admin

गजब लव स्टोरी; जेल गए क्रिकेटर पर सवार हुआ प्यार का भूत, खूबसूरत महिला वकील को दे बैठा दिल



Love Story in Cricket: क्रिकेट की दुनिया में एक से बढ़कर एक दिलचस्प स्टोरीज देखने को मिलती हैं. कभी खिलाड़ी अपना प्यार पाने के लिए धर्म की बेड़िया तक तोड़ देता है तो कभी परिवार से बैर ले लेता है. लेकिन आज हम आपको ऐसे क्रिकेटर की लव स्टोरी सुनाने जा रहे हैं जिसे जेल में ही प्यार हो गया. जेल जाने पर सभी की रात की नीदें हराम हो जाती हैं लेकिन पाकिस्तान का एक खिलाड़ी अपनी खूबसूरत वकील को ही दिल दे बैठा. 
पाक क्रिकेटर को हुई थी जेल
हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के फेमस क्रिकेटर मोहम्मद आमिर की. जी हां, वही आमिर जिनके एक समय स्पॉट फिक्सिंग के चर्चे तेज थे और उन्हें इसके लिए जेल की हवा भी खानी पड़ गई थी. लेकिन यह जेल उनके लिए सजा नहीं बल्कि यादगार साबित हुई क्योंकि यहां उन्हें एक बेहद खूबसूरत पार्टनर मिल गई. आमिर जब महज 18 साल के थे तो उन्हें स्पॉट फिक्सिंग के चलते 6 महीने जेल की सजा हुई थी. वहीं, 5 साल का बैन भी झेलना पड़ा था. 
कौन थीं आमिर की वकील?
मोहम्मद आमिर का केस उनकी वकील नरजिस खातून लड़ रही थीं, जो किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. केस चलता रहा और दोनों दोस्त बन गए. कब ये दोस्ती प्यार में बदल गई किसी को पता ही नहीं चला. लंबे समय तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया और फिर साल 2016 में इन निकाह कर लिया. आज दोनों इस रिश्ते से बेहद खुश हैं और आमिर की तीन बेटियां भी हैं.
ये भी पढें.. 6 साल बड़ी मुस्लिम लड़की पर आया भारतीय क्रिकेटर का दिल, तोड़ डालीं धर्म की बेड़ियां, फिल्मी है लव स्टोरी
कैसा रहा आमिर का करियर?
मोहम्मद आमिर पर साल 2010 में 5 साल का बैन लगा था जिसके चलते उनके करियर का ग्राफ तेजी से गिरा. साल 2015 में बैन खत्म होते ही उन्होंने नरजिस से शादी कर ली. इसके बाद उन्होंने एक बार फिर क्रिकेट में वापसी की लेकिन अगर आमिर पर बैन नहीं लगता तो उन 5 सालों में उनका नाम दुनियाभर में होता. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट खेले जिसमें उनके नाम 119 विकेट दर्ज हैं. 61 वनडे और 62 टी20 मैच भी खेले जिसमें उन्होंने 81 और 71 विकेट अपने नाम किए. 



Source link