सचिन की महानता के करीब विराट, ये महारिकॉर्ड बनाकर वर्ल्ड क्रिकेट में मचाएंगे खलबली| Hindi News

admin

सचिन की महानता के करीब विराट, ये महारिकॉर्ड बनाकर वर्ल्ड क्रिकेट में मचाएंगे खलबली| Hindi News



India vs England 1st ODI: टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इतिहास रचने के करीब हैं. विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. बता दें कि विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए 295 वनडे मैचों में 58.18 की औसत से 13906 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने वनडे में 50 शतक और 72 अर्धशतक जमाए हैं. विराट कोहली का वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 183 रन है, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 18 मार्च 2012 को मीरपुर में बनाया था.
विराट कोहली इतिहास रचने की दहलीज पर
विराट कोहली अगर इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान तीन बार फिफ्टी या उससे ज्यादा का स्कोर (शतक भी शामिल) बनाने में कामयाब रहते हैं तो वह इतिहास रच देंगे. विराट कोहली इस तरह से भारत में खेले गए वनडे मैचों में 60 बार फिफ्टी या उससे ज्यादा के स्कोर (शतक भी शामिल) बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. सचिन तेंदुलकर की बात करें तो उन्होंने भारत में खेले गए वनडे मैचों में 58 बार फिफ्टी या उससे ज्यादा के स्कोर बनाए हैं. इसमें सचिन तेंदुलकर के 20 शतक और 38 अर्धशतक भी शामिल हैं. विराट कोहली के नाम फिलहाल 57 बार फिफ्टी या उससे ज्यादा के स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं. विराट कोहली ने इस दौरान 24 शतक और 33 अर्धशतक जमाए हैं.
टूट जाएगा सचिन तेंदुलकर का ये महारिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान तीन बार फिफ्टी या उससे ज्यादा का स्कोर (शतक भी शामिल) बनाते ही विराट कोहली न सिर्फ महारिकॉर्ड बनाएंगे, बल्कि सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ देंगे. इसके अलावा विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 94 रन बनाते ही इतिहास रच देंगे. विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 14000 रन पूरा कर लेंगे. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 14000 रन के रिकॉर्ड तक पहुंचने वाले विराट कोहली भारत के दूसरे और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज होंगे. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक केवल महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा के नाम ही 14000 या उससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैचों में 18426 रन बनाए हैं, जबकि कुमार संगकारा ने 404 मैचों में 14234 रन बटोरे हैं.
केवल 94 रन बनाने की जरूरत
विराट कोहली के नाम फिलहाल 295 वनडे मैचों में 13906 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 14000 रन के रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए विराट कोहली को केवल 94 रन बनाने की जरूरत है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली के लिए 94 रन बनाना कोई बड़ी बात नहीं होगी. विराट कोहली अभी तक 295 वनडे मैचों में 58.18 की औसत से 13,906 रन बना चुके हैं, जिसमें 50 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं.
ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 18,426 रन
2. कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 14,234 रन
3. विराट कोहली (भारत) – 13,906 रन
4. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 13,704 रन
5. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) – 13,430 रन
ODI में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज
1. विराट कोहली (भारत) – 50 शतक
2. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 49 शतक
3. रोहित शर्मा (भारत) – 31 शतक
4. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 30 शतक
5. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) – 28 शतक



Source link