Last Updated:February 06, 2025, 07:03 ISTपाक हिंदूओं का कहना है कि सोशल मीडिया पर कुंभ को लेकर कई तरह की खबरें आ रही थीं, जिसमें यहां की अव्यवस्था दिखाई जा रही थी. लेकिन भारत में दाखिल होते ही हमें जिस तरह से सरकार का, प्रशासन का सहयोग मिल रहा है, वो …और पढ़ेंमहाकुंभ में पहुंचे पाकिस्तानी हिंदू.हाइलाइट्समहाकुंभ में पाकिस्तानी हिंदुओं का जत्था संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंचा.हिंदुओं के दल ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की.
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ में करोड़ों लोग देश-विदेश से डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान से भी संगम में डुबकी लगाने के लिए लगातार जत्था पहुंच रहा है. इस बीच 68 पाकिस्तानी हिंदू संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं. ये सभी लोग गुरुवार को संगम में स्नान करेंगे. भारत में इनका तीन दिनों का कार्यक्रम है. ये सभी लोग जैसे ही प्रयागराज की धरती पर पहुंचे वैसे ही उन्होंने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए. पाकिस्तान से आए हिंदुओं ने मोदी सरकार की व्यवस्था की भी जमकर तारीफ की.
पाक हिंदुओं का कहना है कि सोशल मीडिया पर कुंभ को लेकर कई तरह की खबरें आ रही थीं, जिसमें यहां की अव्यवस्था दिखाई जा रही थी. लेकिन भारत में दाखिल होते ही हमें जिस तरह से सरकार का, प्रशासन का सहयोग मिल रहा है, वो काबिले तारीफ है और सभी तरह के शक दूर हो गए हैं. इन पाकिस्तानी हिंदुओं का कहना है की जिस तरह से हम लोगों को वीजा मिला है, उसके लिए भारत सरकार का धन्यवाद और इसके साथ ही जो प्रोटोकॉल हमें सरकार की तरफ से दिया जा रहा है वो काफी अच्छा है.
इस दल ने उन लोगों को भी बड़ा संदेश दिया जो लोग प्रयागराज महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा करते हैं. पाकिस्तान से आए 68 हिंदु सिंध प्रांत से हैं, जिनमें से डॉक्टर, इंजीनियर, बिजनेसमैन शामिल हैं. इस दल में पुरुष और महिलाएं दोनों हैं. बता दें कि 13 जनवरी से आयोजित महाकुंभ में अब तक 38 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं. अभी महाकुंभ के समापन में 20 दिन बाकी है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस महाकुंभ में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 45-50 करोड़ हो सकता है.
First Published :February 06, 2025, 07:03 ISThomeuttar-pradeshमहाकुंभ में पहुंच गए पाकिस्तानी, भीड़ में लगाने लगे जय श्रीराम के नारे