पाकिस्तान के जख्म पर अंपायर्स ने भी ठोकी कील, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हो गए गायब! हैरान कर देगी वजह

admin

पाकिस्तान के जख्म पर अंपायर्स ने भी ठोकी कील, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हो गए गायब! हैरान कर देगी वजह



Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फुल माहौल बन चुका है. मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में थी, लेकिन लंबे तनाव के बाद टीम इंडिया को पाकिस्तान न भेजने के मामले में जीत बीसीसीआई की हुई और टूर्नामेंट का आयोजन हाईब्रिड मॉडल पर करने का ऐलान हुआ. आईसीसी के फैसले से पीसीबी को गजब का धक्का लगा और जमकर बवाल हुआ. लेकिन अब अंपायर्स ने भी पाकिस्तान के इस जख्म पर कील ठोक दी है. अंपायर नितिन मेनन और जवागल श्रीनाथ भी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेंगे. 
क्या है वजह?
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से दुबई और पाकिस्तान में होना है. भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक अंपायर नितिन मेनन ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर दिया जबकि श्रीनाथ ने बताया कि उन्होंने टूर्नामेंट से ही छुट्टी ले ली. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अंपायर्स के नामों का ऐलान किया जिसमें दोनों का नाम गायब था. 
श्रीनाथ ने बताया छुट्टी का कारण?
टाइम्स ऑफ इंडिया को एक सूत्र ने बताया, ‘मेनन ने ‘व्यक्तिगत कारणों’ का हवाला देते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है. जाहिर है, वह दुबई में भारत के मैचों में अंपायरिंग नहीं कर सकते क्योंकि टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार तटस्थ अंपायर होने चाहिए. इसलिए, वह चैंपियंस ट्रॉफी से गायब हैं.’ वहीं श्रीनाथ ने कहा, ‘हां मैंने छुट्टी मांगी थी क्योंकि मुझे नवंबर, दिसंबर और जनवरी के महीने में घर से काफी दिन दूर रहा था.’
ये भी पढ़ें… IND vs ENG: ‘मैंने बहुत कुछ झेला है…’ फ्यूचर प्लान पर भड़क गए रोहित शर्मा, दे दिया जोरदार रिप्लाई
चुने गए रेफरी और अंपायर्स की लिस्ट
अंपायर्स: कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफनी, माइकल गफ, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, अहसान रजा, पॉल रीफेल, शारफुद्दौला इब्ने शाहिद, रॉडनी टकर, एलेक्स व्हार्फ, जोएल विल्सनमैच 
रेफरी: डेविड बून, रंजन मदुगले, एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट



Source link