India vs England 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के लिए मंच सज चुका है. इंग्लिश टीम टी20 सीरीज का जख्म इस सीरीज में भरने के लिए तैयार है. 6 जनवरी को नागपुर में होने वाले वनडे के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग-XI का भी ऐलान किया, जिसमें 452 दिन बाद खूंखार खिलाड़ी की वापसी हुई है. चूंकि वनडे में घरेलू मैदानों पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी है, ऐसे में कप्तान जोस बटलर ने पहले वनडे में ही महारथियों की फौज तैयार कर दी है.
दिग्गज की हुई वापसी
वनडे मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में दिग्गज जो रूट को शामिल किया गया है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद रूट की वापसी इस फॉर्मेट में हो रही है. भारत के खिलाफ जो रूट तीन नंबर पर बैटिंग करते नजर आएंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान जोस बटलर ने रूट की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘रूट इस खेल के महान खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने सभी प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया है। वह लंबे समय से इंग्लैंड की वनडे टीम का अहम हिस्सा रहे हैं.’
171 मैच खेल चुके हैं रूट
जो रूट इंग्लैंड के लिए 171 वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्होंने अभी तक के अपने करियर में 16 शतक जबकि 39 अर्धशतक की मदद से 6522 रन बनाए हैं. बटलर ने उन्हें लेकर आगे कहा, ‘उन्हें वनडे क्रिकेट में खेलने का व्यापक अनुभव है जिसका हमारी टीम में कम अनुभव रखने वाले खिलाड़ियों को भी फायदा मिलेगा उम्मीद है कि वह आगामी मैचों में टीम के लिए अहम भूमिका निभाएंगे.’
ये भी पढ़ें… असंभव: एक मैच में दो हैट्रिक… चमत्कार से कम नहीं ये ‘महारिकॉर्ड’, घातक गेंदबाज ने मैदान पर मचाया था त्राहिमाम
पहले वनडे के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-XI
बेन डकेट, फिल सॉल्ट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर, लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और साकिब महमूद.