Poor eating habits and lifestyle is responsible cancer 20 percent died all over the world | खराब खान-पानी की वजह से 50% बढ़ा कैंसर का खतरा, WHO की रिपोर्ट ने बढ़ाई लोगों की टेंशन!

admin

Poor eating habits and lifestyle is responsible cancer 20 percent died all over the world | खराब खान-पानी की वजह से 50% बढ़ा कैंसर का खतरा, WHO की रिपोर्ट ने बढ़ाई लोगों की टेंशन!



Types Of Cancer: यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल हर साल एक थीम तय करता है. 2025 का थीम है “यूनाइटेड बाय यूनीक” यानि अपने अनोखेपन से हम एक-दूजे से जुड़े हैं. कैंसर के कई कारण होते हैं, इस पर रिसर्च चल रही है. एक्सपर्ट्स की मानें तो एक बड़ा कारण इर्रेगुलर रूटीन भी है.
 
कैंसर के कारण
दिल्ली स्थित सीके बिड़ला अस्पताल (आर) के ऑन्कोलॉजी सर्विसेज, जीआई ऑन्कोलॉजी निदेशक डॉ नीरज गोयल, आंकड़ों को सामने रखकर कहते हैं कि लाइफस्टाइल में बदलाव करके कैंसर को दूर भगाया जा सकता है. 50 फीसदी मामलों में देखा गया है कि खराब लाइफस्टाइल के कारण आप कैंसर की चपेट में आ जाते हैं. इसके अलावा कैंसर से होने वाली 18 फीसदी मौत का कारण फिजिकली एक्टिव न होना है. वहीं, कैंसर से होने वाली 20 फीसदी मौत का कारण पुअर डाइट यानि खराब खान-पान होता है. तो कहने का मतलब यही है कि अगर कैंसर से खुद को बचाना है या फिर इसके रिस्क को कम करना है तो लाइफस्टाइल पर ध्यान देना जरूरी है.
 
वर्ल्ड लेवल पर मृत्यु का दूसरा कारण कैंसर
कैंसर वर्ल्ड लेवल पर मृत्यु का दूसरा बड़ा कारण है. WHO के मुताबिक 2018 में 9.6 मिलियन (90 लाख) मौतों या 6 में से 1 मौत के लिए जिम्मेदार है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, कैंसर के मामलों में 77 प्रतिशत बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है. फेफड़े, प्रोस्टेट, कोलोरेक्टल, पेट और यकृत कैंसर पुरुषों में सबसे आम प्रकार के कैंसर हैं, जबकि स्तन, कोलोरेक्टल, फेफड़े, गर्भाशय ग्रीवा और थायरॉयड कैंसर महिलाओं में सबसे आम हैं. महिलाओं में, ब्रेस्ट कैंसर के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. डॉ. गोयल के मुताबिक नियमित व्यायाम, शराब और धूम्रपान का सेवन कम कर इससे बचा जा सकता है.
–आईएएनए



Source link