एक मैच में दो हैट्रिक… चमत्कार से कम नहीं ये ‘महारिकॉर्ड’, घातक गेंदबाज ने मैदान पर मचाया था त्राहिमाम| Hindi News

admin

एक मैच में दो हैट्रिक... चमत्कार से कम नहीं ये 'महारिकॉर्ड', घातक गेंदबाज ने मैदान पर मचाया था त्राहिमाम| Hindi News



Unbreakable Cricket Records: क्रिकेट की रिकॉर्डबुक में रिकॉर्ड्स की लिस्ट साल-दर-साल लंबी होती जा रही है. कुछ बनते हैं तो कुछ टूटते हैं, लेकिन हम आपको ऐसा रिकॉर्ड बताने जा रहे हैं जो क्रिकेट की दुनिया में किसी चमत्कार से कम नहीं है. एक गेंदबाज ने दोनों पारियों में हैट्रिक लगाकर इतिहास रच दिया था. यह गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इकलौता था जिसने दोनों पारियों में हैट्रिक लेने का कारनामा किया. 
113 साल अमर ये रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में दोनों पारियों में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड पिछले 113 साल से कायम है. इस रिकॉर्ड को तोड़ना तो दूर बराबरी भी नहीं कर पाया है. ये कारनामा करने वाले इकलौते गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर जिमी मैथ्यूज के नाम दर्ज है जिन्होंने 1912 में अपनी घातक गेंदबाजी से मैदान पर तबाही मचा डाली थी. विरोधी टीम साउथ अफ्रीका थी जिसमें मैथ्यूज का खौफ भर चुका था. 
खुद के दम पर झटके विकेट
मैथ्यूज के लिए वह दिन बेहद खास था, उन्होंने न सिर्फ हैट्रिक का महारिकॉर्ड बनाया बल्कि सभी विकेट खुद के दम पर झटके. उनके 6 विकेटों में एक भी बल्लेबाज का कैच किसी और ने नहीं लपका. 2 बल्लेबाजों को मैथ्यूज ने क्लीन बोल्ड किया और 2 एलबीडब्ल्यू और 2 कैच खुद लपक लिए. लेकिन इसके बावजूद उनका करियर बहुत लंबा नहीं रहा. 
ये भी पढ़ें… IND vs ENG: 8 मैच, 3 शतक और रनों का अंबार… रोहित-कोहली का नागपुर में बजता है डंका, नंबर-1 पर कौन?
कैसा रहा करियर?
जिमी मै एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में हैट्रिक विकेट लेने वाले मैथ्यूज का करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा. उन्हें अपने करियर में महज 8 टेस्ट खेलने का मौका मिला. जिसमें उन्होंने 16 विकेट झटके. जिस साल उन्होंने डेब्यू किया उसी साल उनका करियर खत्म हो गया. साल 1943 में ऑस्ट्रेलिया के इस रिकॉर्डधारी का निधन हो गया.



Source link