IND vs ENG 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मैच में 24 घंटे भी नहीं बचे हैं. एक तरफ भारतीय टीम सीरीज का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी. वहीं, दूसरी तरफ इंग्लिश टीम टी20 सीरीज में हार का हिसाब करने पर होगी. सभी की फोकस विराट कोहली और रोहित शर्मा पर रहेगा क्योंकि पिछले कुछ दिनों से दोनों की फॉर्म सवालिया निशान रही है. 6 जनवरी को होने वाले मुकाबले में दोनों टीमें नागपुर में भिड़ेंगी, जहां विराट-रोहित बल्ले से रनों की बौछार करते नजर आते हैं. आईए जानते हैं कि नागपुर में दोनों के आंकड़े क्या कहते हैं.
रणजी में रहे फ्लॉप
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी में उतरकर जमकर माहौल बनाया. लेकिन बल्लेबाजी की हालत वही दिखी. पिछले 6 महीने से दोनों बल्लेबाज अपने खराब दौर से गुजर रहे हैं. जिसके चलते टीम इंडिया को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना भी करना पड़ा. रणजी ट्रॉफी में रोहित शर्मा दोनों पारियों में फ्लॉप रहे जबकि कोहली दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके.
चैंपियंस ट्रॉफी चैलेंज
टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी किसी चैलेंज से कम नहीं होगी. रोहित शर्मा के लिए यह आखिरी आईसीसी ट्रॉफी भी साबित हो सकती है. ऐसे में हिटमैन एक और आईसीसी ट्रॉफी जीतना चाहेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज दोनों के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं होगी. चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा जबकि भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करेगी.
ये भी पढ़ें… 6 साल बड़ी मुस्लिम लड़की पर आया भारतीय क्रिकेटर का दिल, तोड़ डालीं धर्म की बेड़ियां, फिल्मी है लव स्टोरी
नागपुर में कैसा है रिकॉर्ड?
आंकड़ो के हिसाब से टीम इंडिया की नागपुर में जीत पक्की नजर आ रही है. टीम इंडिया का आंकड़ो के हिसाब से पलड़ा भारी है. वहीं, नागपुर में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर नजर आता है. कोहली ने अभी तक नागपुर में 5 वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने 2 शतक और एक फिफ्टी की मदद से 325 रन ठोके हैं. वहीं, कप्तान रोहित ने 3 वनडे में एक शतक और एक फिफ्टी की मदद से 204 रन बनाए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दोनों दिग्गज कैसा प्रदर्शन करते हैं.