A female bear was seen carrying her child on her back in Pilibhit Tiger Reserve, you also watch this cute video.

admin

हर 15 दिन में चढ़ता है खून, फिर भी जीते 26 मेडल, जानें कौन हैं कुणाल अरोड़ा

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 05, 2025, 10:44 ISTयूपी के पीलीभीत के जंगलों से जुड़े तमाम वीडियो सामने आते रहते हैं. हाल ही में पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हर किसी के चेहरे पर स्माइल आ जाएगी.X

शावक को पीठ पर बिठा सैर कराती मादा भालू.पीलीभीत: प्रकृति की दुनिया भी अपने आप में बेहद अद्भुत होती है. इसकी बानगी जंगल से सामने आए फोटो वीडियो के जरिए देखने को मिलती है. यूपी का पीलीभीत जिला भी प्राकृतिक लिहाज से परिपूर्ण है. यहां के जंगलों से जुड़े तमाम वीडियो अक्सर देखने को मिलते हैं. हाल ही में पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख कर हर किसी के चेहरे पर स्माइल आ जाएगी.

मादा भालू की पीठ पर सैर करता दिखा शावक

आपने माता पिता को अपने बच्चों कों कंधो पर सैर कराते देखा होगा. कई बार बच्चे भी अपने माता पिता को कंधों पर बिठा कर धार्मिक यात्राएं कराते नजर आ जाते हैं. लेकिन हाल ही में पीलीभीत टाइगर रिजर्व से एक क्यूट वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक मादा भालू अपने शावक को पीठ पर बिठा करती नजर आ रही है. दरअसल, यूपी के तराई के जिले अपने वन एवं वन्यजीवों के लिए जाने जाते हैं. अगर पीलीभीत की बात करें तों यहां के संरक्षण मॉडल के बलबूते वन्यजीवों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. एक समय में काफी तलाश करने के बावजूद भी जो वन्यजीव देखने को नहीं मिलते थे आज जंगल से गुजरने वाले आम मार्गों पर उनके दीदार हो जाते हैं.

अलग-अलग जीवों का होता है दीदार

पीलीभीत टाइगर रिजर्व से कई प्रमुख मार्ग गुजरते हैं. वहीं ये मार्ग महत्वपूर्ण होने के चलते आम राहगीरों के लिए भी खुले रहते हैं. रात में इन मार्गों पर सफर करने के दौरान अक्सर लोगों को अलग अलग वन्यजीवों के दीदार हो जाते हैं. वैसे तो आमतौर पर इन मार्गो पर लोगों को बाघों के दीदार होते हैं. लेकिन बीते कुछ दिनों से एक मादा भालू की सक्रियता भी देखी जा रही है.

लोगों ने बनाया वीडियो

जानकारी के पीटीआर की एक रेंज से गुजरने वाले मार्ग के समीप कुछ दिनों से एक मादा भालू अपने शावकों के साथ देखी जा रही थी. बीते दिनों अपने शावकों के साथ सड़क पार करते हुए यह भालू कैमरे में कैद हुई थी. तो वहीं अब इस मादा भालू का अपने शावक को पीठ पर बिठाकर चहलतदमी करने का वीडियो सामने आया है.

Location :Pilibhit,Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :February 05, 2025, 10:44 ISThomeuttar-pradeshजंगल में बच्चे को पीठ पर सैर करवाती नजर आई मादा भालू, देखें क्यूट वीडियो

Source link