Milkipur Upchunav 2025 Voting LIVE: मिल्कीपुर में कई बूथों पर EVM खराब? सपा का बड़ा दावा, चुनाव आयोग से अपील

admin

कर्ज, कंगाली दूर करेंगे ये 3 उपाय, माघ पूर्णिमा पर करें, घर में रुकेगा पैसा!

Last Updated:February 05, 2025, 08:43 ISTMilkipur Upchunav 2025 Voting LIVE: अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर आज मतदान हो रहा है. सुबह सात बजे से मतदान जारी है और शाम के 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी. मिल्कीपुर में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी …और पढ़ेंमिल्कीपुर उपचुनाव के लिए मतदान आज.हाइलाइट्सअयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर आज वोटिंग है.मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर समाजवाटी पार्टी की तरफ से अजीत प्रसाद उम्मीदवार हैं.मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भाजपा की तरफ से चंद्रभान पासवान मैदान में हैं.मिल्कीपुर उपचुनाव 2025 वोटिंग लाइव: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव है. विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. बता दें कि अयोध्या के मौजूदा सांसद अवधेश प्रसाद द्वारा विधायकी छोड़ने पर यह सीट खाली हुई है. मिल्कीपुर उपचुनाव में मुकाबला समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच है. एक तरफ समाजवादी पार्टी से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद और भाजपा के उम्मीदवार चंद्रभान पासवान के बीच है. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने इस उपचुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है. यहां पढ़ें पल-पल के अपडेट्स…

मिल्कीपुर उपचुनाव के बीच समाजवादी पार्टी ने दावा किया है कि मिल्कीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 52 और 61 पर ईवीएम खराब होने के चलते मतदान प्रभावित हो रहा है. कृपया चुनाव आयोग संज्ञान लें.

मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग चल रही है. इस बीच अयोध्या से समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने अपने आवास पर अयोध्या के इनायतनगर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया.

मिल्कीपुर उपचुनाव के दौरान रुदौली से भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने अपने पोलिंग स्टेशन घटौली में किया मतदान. बता दें कि मिल्कीपुर उपचुनाव का नतीजा 8 फरवरी को सामने आएगा.

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा की बूथ संख्या 105, 106, 107, 108 एवं 212 पर पीठासीन अधिकारी द्वारा नहीं बनने दिया जा रहा समाजवादी का एजेंट. कृपया संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित हो.

मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने लगाए गंभीर आरोप. समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि मिल्कीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 74 पर सत्ता के इशारे पर पुलिस प्रशासन द्वारा सपा के बूथ एजेंट के खिलाफ जबरन रेड कार्ड जारी किया है. चुनाव आयोग संज्ञान ले, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.

मिल्कीपुर में मतदान की प्रक्रिया जारी है. इनायत नगर क्षेत्र में पिंक बूथ पर अयोध्या प्रसाद ने डाला पहला वोट. अयोध्या के विकास और मिल्कीपुर के विकास को प्राथमिकता देते हुए किया मतदान. 1000 से ज्यादा मतदाता इनायतनगर के पिंक बूथ पर करेंगे मतदान. लगातार मतदाताओं में दिख रहा है उत्साह. तेजी के साथ बूथों पर बढ रहे हैं मतदाता.










प्रत्याशीचुनाव चिन्हअजीत प्रसाद (समाजवादी पार्टी)साइकिलचन्द्रभानु पासवान (भारतीय जनता पार्टी)कमलराम नरेश चौधरी (मौलिक अधिकार पार्टी)आटो रिक्शासुनीता (राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोसलिस्ट)आरीसंतोष कुमार (आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)केतलीअरविन्द कुमारहाथ गाड़ीकंचनलताद्वार घंटीभोलानाथअंगूठी

मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. उपचुनाव में कुल 225 मतादन केंद्र बनाए गए हैं. वहीं 414 बूथ हैं. इसमें से 5 क्रिटिकल बूथ हैं. उपचुनाव में कुल 3 लाख 70 हजार 829 मतदाता हैं. जिनमें से पुरुष मतदाता 1,92,984 मतदाता हैं. जबकि महिला मतदाता 1 लाख 77 हजार 838 हैं. वहीं 4811 मतदाता युवा हैं.

मिल्कीपुर उपचुनाव में कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. करीब 3 लाख 70 हजार मतदाता मतदान करेंगे. मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अजीत प्रसाद और भाजपा ने चंद्रभान पासवान को मैदान में उतारा है.

मिल्कीपुर उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत एहम है. लोकसभा चुनाव में अयोध्या में मिली हार के जख्म का मरहम बन सकता है मिल्कीपुर उपचुनाव और यही वजह है कि बीजेपी मिल्कीपुर का उपचुनाव बहुत दमखम से लड़ रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मिल्कीपुर का मोर्चा संभाले हुए थे. वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से अखिलेश यादव ने मोर्चा संभाल रखा था. मिल्कीपुर में डिंपल यादव ने भी प्रचार किया था.
First Published :February 05, 2025, 06:44 ISThomeuttar-pradeshमिल्कीपुर में कई बूथों पर EVM खराब? सपा का बड़ा दावा, चुनाव आयोग से अपील

Source link