Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 05, 2025, 06:28 ISTMahakumbh Mela 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ मेला 2025 के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे, संगम में डुबकी लगाएंगे, गंगा पूजन करेंगे और संत महात्माओं से मिलेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों का जायज…और पढ़ेंMahakumbh Mela 2025: प्रधानमंत्री आज संगम में लगाएंगे डुबकी हाइलाइट्सपीएम मोदी प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाएंगेमुख्यमंत्री योगी ने तैयारियों का जायजा लियापीएम मोदी का महाकुंभ क्षेत्र में एक घंटे का कार्यक्रमप्रयागराज. प्रधानमंत्री पीएम मोदी बुधवार को प्रयागराज महाकुंभ पहुंच रहे हैं. वे यहां संगम की त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाएंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया. प्रधानमंत्री प्रयागराज में करीब ढाई घंटे रहेंगे, इस दौरान वे अलग-अलग कार्यकर्मों में शामिल होंगे.
पीएम मोदी सुबह 9:10 बजे नई दिल्ली से चलकर 10:05 बजे प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे. एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए 10:35 बजे महाकुंभ क्षेत्र में डीपीएस ग्राउंड स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे. पीएम मोदी 10:45 बजे अरैल घाट पहुंचेंगे. अरैल घाट से निषाद राज क्रूज पर सवार होकर संगम नोज पहुंचेंगे. संगम पर त्रिवेणी की धारा में आस्था की डुबकी लगाएंगे. त्रिवेणी स्नान के बाद गंगा पूजन करेंगे. संगम पर ही संत महात्माओं से मिलने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है. इसके बाद अक्षयवट में दर्शन करेंगे. अक्षयवट के बाद लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महाकुंभ क्षेत्र में एक घंटे का कार्यक्रम आरक्षित रखा गया है. महाकुंभ क्षेत्र से निकलकर डीपीएस ग्राउंड से एयरपोर्ट जाएंगे और वहां से नई दिल्ली रवाना होंगे.
नेत्र कुंभ के शिविर जाएंगे पीएम मोदीबता दें कि प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा स्नान और पूजन के बाद सेक्टर 6 में लगाए गए स्टेट पवेलियन का अवलोकन करेंगे. पीएम मोदी नेत्र कुंभ भी जाएंगे. महाकुंभ के दौरान किए गए कार्यों को भी देखेंगे. पीएम मोदी करीब ढाई घंटे तक प्रयागराज में रहेंगे. प्रधानमंत्री 2019 के कुंभ मेले में भी आए थे, इस दौरान उन्होंने गंगा स्नान किया था और गंगा पंडाल में स्वच्छता ग्राहियों के पांव पखारे थे. पीएम मोदी ने यहां से सामाजिक समरसता का संदेश दिया था. इस बार उनका कार्यक्रम नेत्र कुंभ के शिविर में प्रस्तावित किया गया है.
Location :Allahabad,Uttar PradeshFirst Published :February 05, 2025, 06:28 ISThomeuttar-pradeshपीएम नरेंद्र मोदी आज पहुंच रहे प्रयागराज, महाकुंभ में लगाएंगे डुबकी