Last Updated:February 04, 2025, 22:40 IST
Indian Railways- ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी, लूट, डकैती, जहर खुरानी की घटनाओं की रोकथाम जीआरपी गश्त कर रही थी. उसी दौरान एसी कोच में एक व्यक्ति महंगा मोबाइल फोन लिए हुआ दिखा. शक होने पर जांच की तो सच्…और पढ़ेंपुलिस की गिरफ्त में एसी कोच में मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी.लखनऊ. ट्रेनों में सुरक्षित यात्रा कराने के लिए जीआरपी के जवान चलती ट्रेन में गश्त कर रहे थे. उसी दौरान एसी कोच में दरवाजे के पास एक व्यक्ति नजर आया, जो मोबाइल चला रहा था. उनके कपड़े और मोबाइल मेल नहीं खा रहे थे. जीआरपी जवानों ने पूछा -नाम क्या है. यह सुनते ही उसके चेहरे पर पसीना आ गया. इस पर जवानों को शक हुआ. फिर उसकी जांच की तो सच्चाई सामने आयी. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी, लूट, डकैती, जहर खुरानी की घटनाओं की रोकथाम व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए शाहजहांपुर जीआरपी थाना के जवान ट्रेनों में गश्त कर रहे थे. एक के बाद एक एसी कोचों की जांच के दौरान गेट के पास एक यात्री जमीन पर बैठा दिखा. जीआरपी जवानों को देखते ही वो अनदेखा करने लगा और मोबाइल में व्यस्त होने का बहाना बना लिया. जीआरपी जवानों को इसकी हरकत देखकर शक हुआ. जवान उसके पास पहुंचे और नाम पूछा, यह सुनते ही उसके चेहरे पर पसीना आ गया है. लड़खड़ाती आवाज में नाम बताया. इससे जीआरपी का शक और पुख्ता हो गया. इसके बाद उसकी तलाशी की गयी. सच्चाई सामने आ गयी.
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान नैनीताल निवासी साहिल उर्फ साहिब के रूप में हुई जो मोबाइल चोर है. जीआरपी को इसकी लंबे समय से तलाश थी. वो एसी कोच में सफर के दौरान यात्रियों के मोबाइल और कीमती सामान पर हाथ साफ करता था. उस पर पूर्व में दो मामले दर्ज हैं.
बाराबंकी में पकड़ा गया मोबाइल चोर
इसी तरह बाराबंकी रेलवे स्टेशन में यात्रियों का मोबाइल चोरी करने वाले चोर को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है. जीआरपी के अनुसार असलम हुसैन निवासी पव कदुलिमारी थाना होजाई जिला होजाई राज्य असम बाराबंरी स्टेशन में मोबाइल चोरी करने की फिराक में था. इसी दौरान जीआरपी की नजर उस पर पड़ी. जीआरपी को देखकर वो भागने लगे. जवानों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया. इसके बाद तलाशी में उसके पास से चोरी का मोबाइल फोन बरामद हुआ है.
Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :February 04, 2025, 22:40 ISThomeuttar-pradeshगंदे कपड़े पहन AC में करता सफर, GRP ने पूछा-नाम,आया पसीना,फिर…