Virat Kohli or someone else who will be the captain of RCB in IPL 2025 team coo gaves big update | विराट कोहली या कोई और… IPL 2025 में कौन संभालेगा RCB की कमान? आया बड़ा अपडेट

admin

Virat Kohli or someone else who will be the captain of RCB in IPL 2025 team coo gaves big update | विराट कोहली या कोई और... IPL 2025 में कौन संभालेगा RCB की कमान? आया बड़ा अपडेट



IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कमान आईपीएल 2025 में कौन संभालेगा, यह जानने के लिए टीम का हर फैन बेताब है. दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को फिर से कप्तानी मिलेगी या कोई और टीम की अगुवाई करता नजर आएगा? इसे लेकर टीम के COO का बड़ा बयान सामने आया है. बता दें कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले RCB ने एक बड़ा फैसले लेते हुए फाफ डु प्लेसिस को रिटेन नहीं किया, जिनकी अगुवाई में टीम 2024 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रही थी. आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट कोहली को फिर से टीम कप्तानी की बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है.
कौन होगा कप्तान?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के COO राजेश मेनन ने IPL 2025 के लिए टीम की कप्तानी किसे मिलेगी, इसे लेकर बयान दिया. हालांकि, उन्होंने साफ-साफ कुछ नहीं बताया. उनका कहना है कि कहा कि उनके पास कई अनुभवी खिलाड़ी हैं, जो टीम की अगुआई कर सकते हैं. दुबई में हुए आगामी सीजन के लिए मेगा ऑक्शन में RCB का पहला दिन शांत रहा, जिसमें श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे मार्की खिलाड़ियों को अन्य टीमों ने खरीद लिया. हालांकि, दूसरे दिन एक अच्छी टीम बनाने के लिए कई बड़े फैसले लिए.
‘टीम में कई अनुभवी प्लेयर्स’
अटकलें लगाई जा रही हैं कि विराट कोहली कप्तान के तौर पर वापसी कर सकते हैं, जिन्होंने आईपीएल 2021 के बाद वर्कलोड का हवाला देते हुए इस बड़ी जिम्मेदारी से मुक्त होने का फैसला किया था. राजेश मेनन ने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में टीम के कप्तान के बारे में कहा, ‘इस बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी. इस टीम में कई अनुभवी प्लेयर्स हैं. इसलिए, हमें इसका मूल्यांकन करके निष्कर्ष पर पहुंचने की जरूरत है. हमें इस निष्कर्ष पर पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.’ बता दें कि RCB के नाम एक भी आईपीएल खिताब नहीं है.
आईपीएल 2025 के लिए RCB की टीम
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख डार, क्रुणाल पांड्या, सुयश शर्मा, जैकब बेथेल, टिम डेविड, देवदत्त पडिक्कल, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, स्वप्निल सिंह, मनोज भंडगे, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी.



Source link