Last Updated:February 04, 2025, 17:19 ISTUPSC Success Story, BSF IG, IPS Shashank Anand: एक आईपीएस अधिकारी को बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर का नया आईजी नियुक्त किया गया है. आइए जानते हैं उनके आईपीएस बनने की कहानी…BSF IG, Jammu BSF, UPSC Success Story: आईपीएस शशांक आनंद की स्टोरी. UPSC Success Story, IPS officer Shashank Anand: देश की कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज परीक्षा (Civil Services Exam) इस परीक्षा को पास करने वाले IAS, IPS बनते हैं. समय-समय पर उनके पद और जिम्मेदारियां बदलती रहती हैं. हाल ही में एक आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) का तबादला किया गया है. इस अधिकारी को एक नई जिम्मेदारी दी गई है. आइए आपको बताते हैं यह अधिकारी कौन हैं?
BSF IG, IPS officer Shashank Anand: इस अधिकारी का नाम है शशांक आनंद.आईपीएस शशांक आनंद को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जम्मू फ्रंटियर का नया इंस्पेक्टर जनरल (IG) नियुक्त किया गया है. शशांक आनंद हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी (Haryana Cadre IPS officer) हैं. वह इनदिनों प्रतिनियुक्ति पर है. ऐसे में अब उन्हें यह नई जिम्मेदारी दी गई है. बता दें कि बीएसएफ की जम्मू फ्रंटियर, जम्मू से कठुआ तक अंतरराष्ट्रीय सीमा को कवर करता है. बीएसएफ जम्मू के 198 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) की सुरक्षा करता है, जो कठुआ से अखनूर तक फैली हुई है. इस सीमा को अंतरराष्ट्रीय सीमा के रूप में मान्यता प्राप्त है. यहां बीएसएफ, भारतीय सेना के बाद नियंत्रण रेखा (LoC) पर सेकंड लाइन अप के रूप में भी तैनात रहती है.
IPS officer Shashank Anand Profile: कब आईपीएस बने थे शशांक आनंद आईपीएस अधिकारियों की जानकारी रखने वाली वेबसाइट ips.gov.in पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक शशांक आनंद वर्ष 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले शशांक आनंद का जन्म 5 नवंबर 1981 को हुआ था. शशांक आनंद ने एमटेक तक की पढ़ाई की. उसके बाद उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज परीक्षा (Civil Services Exam) दी. इस परीक्षा में उन्हें वर्ष 2005 में सफलता मिली. उनका चयन आईपीएस के लिए हुआ. आईपीएस की ट्रेनिंग के बाद उन्हें वर्ष 2006 में हरियाणा कैडर का आईपीएस नियुक्त किया गया. उन्होंने 29 अगस्त 2006 को हरियाणा पुलिस ज्वाइन किया. इसके बाद वह लगातार अलग अलग पदों पर रहे. कुछ समय के लिए वह चंडीगढ़ में ट्रैफिक व सेक्योरिटी के सुपरीटेंडेंट ऑफ पुलिस के पद पर भी रहे. आईपीएस शशांक आनंद को इस वर्ष जनवरी में ही डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) से इंस्पेक्टर जनरल (IG) के पद पर प्रमोट किया गया. अब उन्हें बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के आईजी की जिम्मेदारी दी गई है. वह आईजी डी.के.बूड़ा की जगह लेंगे. बूड़ा ने अक्टूबर 2021 में इस फ्रंटियर की कमान संभाली थी.
First Published :February 04, 2025, 17:19 ISThomecareerMTech के बाद बने IPS अधिकारी, अब बॉर्डर पर पाकिस्तान को सिखाएंगे सबक!