India vs England 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज होने में 1 दिन का समय बाकी है. 6 जनवरी को दोनों टीमें नागपुर में एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए उतरेंगी. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया सीरीज में खुद को आंकने से नहीं चूकेगी. सभी फैंस फोकस रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों पर होंगी. लेकिन इंग्लैंड की टीम किसी और ही बल्लेबाज की खौफ में होगी. ये खूंखार बल्लेबाज इंग्लैंड को टेस्ट क्रिकेट में गहरा जख्म दे चुका है.
उम्र 25 साल से भी कम
क्रिकेट प्रेमी समझ ही गए होंगे हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर यशस्वी जायसवाल की. टेस्ट और टी20 में जायसवाल ने बड़ी-बड़ी टीमों के छक्के छुड़ा दिए. अब बारी वनडे की है, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जायसवाल अपना वनडे डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. टेस्ट क्रिकेट में जायसवाल डबस सेंचुरीज में डील करते नजर आए. उन्होंने दोहरे शतक ठोक कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए.
इंग्लैंड को दिखा चुके तारे
साल 2024 में जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी. उन्होंने सीरीज में रनों का अंबार लगा दिया. जायसवाल ने 209 रन की पारी खेल इंग्लैंड को गहरा जख्म दे दिया था. अब वनडे क्रिकेट में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी यशस्वी जायसवाल को चुना गया है. यशस्वी वनडे में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें.. 6 साल बड़ी मुस्लिम लड़की पर आया भारतीय क्रिकेटर का दिल, तोड़ डालीं धर्म की बेड़ियां, फिल्मी है लव स्टोरी
रोहित-कोहली की खराब फॉर्म
टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में शानदार जीत दर्ज की. भारतीय टीम के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म सवालिया निशान बनी हुई है. रणजी ट्रॉफी के मुकाबलों में भी दोनों दिग्गज पूरी तरह फ्लॉप नजर आए. अब देखना दिलचस्प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित-कोहली पुरानी लय हासिल करने में कामयाब होते हैं या नहीं.