dangerous spin bowler varun chakravarthy joined india camp trains with team ahead of odi series vs england | IND vs ENG: ODI सीरीज से 24 घंटे पहले टीम इंडिया से अचानक जुड़ा खतरनाक बॉलर, मैनेजमेंट का बड़ा फैसला

admin

dangerous spin bowler varun chakravarthy joined india camp trains with team ahead of odi series vs england | IND vs ENG: ODI सीरीज से 24 घंटे पहले टीम इंडिया से अचानक जुड़ा खतरनाक बॉलर, मैनेजमेंट का बड़ा फैसला



India vs England ODI Series: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टी20 टीम ने इंग्लैंड को 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 4-1 से शिकस्त दी. अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 6 फरवरी को नागपुर में होने वाले मैच से होगी. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया प्रैक्टिस में जुटी है. इससे 24 घंटे पहले एक बड़ी जानकारी सामने आई कि टीम के ट्रेनिंग कैंप में एक खतरनाक स्पिनर नजर आया, जो सीरीज के लिए स्क्वॉड का हिस्सा नहीं है. 
टीम से जुड़ा ये खतरनाक स्पिनर
दरअसल, टी20 सीरीज में इंग्लैंड को अपनी फिरकी से तहस-नहस करने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को नागपुर में शुरू होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम के साथ ट्रेनिंग कैंप में देखा गया. पहले मैच से 24 घंटे पहले मंगलवार (4 फरवरी) को चक्रवर्ती को जामथा के वीसीए स्टेडियम में ट्रेनिंग सेशन के दौरान भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ एक घंटे से अधिक समय तक गेंदबाजी करते देखा गया. 
क्या चैंपियंस ट्रॉफी टीम में मिलेगा चांस?
यह मैनेजमेंट का ही फैसला है कि वरुण चक्रवर्ती स्क्वॉड में नामित न होने के बाद टीम के ट्रेनिंग कैंप में नजर आए. हालांकि, बीसीसीआई ने चक्रवर्ती को टीम में शामिल किए जाने के बारे में अभी तक आधिकारिक रूप से अपडेट नहीं दिया है कि वह नेट बॉलर के रूप में शामिल हुए हैं या स्क्वॉड से जोड़ा गया है. लेकिन 33 साल के इस स्पिनर को ODI टीम के साथ दो सप्ताह में दुबई में शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले अपने पहले वनडे कॉल-अप और डेब्यू के लिए चुने जाने की चर्चाएं तेज हो गई हैं.
T20 सीरीज में इंग्लैंड को किया तबाह
चक्रवर्ती हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय गेंदबाजों में सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे. भारत की इस सीरीज में मेजबान टीम पर 4-1 से जीत में वरुण की बड़ी भूमिका रही. तमिलनाडु के इस स्पिनर ने 14 विकेट लिए, जिसमें एक मैच में लिए 5 विकेट भी शामिल हैं. यह विकेट एक द्विपक्षीय टी20 सीरीज में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया.
नहीं हुआ है वनडे डेब्यू
बताते चलें कि टी20 टीम का यह स्टार गेंदबाज भारत के लिए अब तक कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है. 23 लिस्ट ए 50 ओवर मैच खेलते हुए चक्रवर्ती ने 19.8 की स्ट्राइक रेट से 59 विकेट हासिल किए हैं. चक्रवर्ती हाल ही में खत्म हुए घरेलू 50 ओवर के विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में स्पिनरों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे, जहां उन्होंने 5/9 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 12.16 की औसत से 18 विकेट चटकाए.



Source link