गेहूं की पछेती फसल की बेहतर देखभाल करना बेहद जरूरी होता है. पहली सिंचाई के बाद का समय गेहूं की फसल के लिए बेहद उपयोगी माना जाता है. इस समय किसान अगर गेहूं की फसल में सागरिका और यूरिया का सही इस्तेमाल कर लें तो गेहूं के पौधे में कल्ले तेजी के साथ निकलेंगे और उनकी ग्रोथ भी तेज हो जाएगी.