Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 04, 2025, 14:23 ISTChuda Set Design With Price: बढ़िया चूड़ा सेट आपके सिंपल से सिंपल ऑफटफिट को भी दमदार बना सकता है. जानिए आप कहां से सस्ते में चूड़ा सेट खरीद सकते हैं.X
फिरोजाबाद में तैयार चूड़ा सेट हाइलाइट्सफिरोजाबाद की चूड़ियां पूरे भारत में फेमस हैं.चूड़ा सेट 400 से 1500 रुपए तक मिलते हैं.हर ड्रेस के साथ मैच करने वाले चूड़ा सेट उपलब्ध हैं.Chuda Set Design With Price: महिलाओं की खूबसूरती में चार-चांद लगाने के लिए फिरोजाबाद की चूड़ियों का कोई जवाब नहीं है. यहां तैयार होने वाली चूड़ियां और कंगन सोलह श्रृंगारों में से अलग हैं. यहां की चूड़ियां पूरे भारत में फेमस हैं. इसी के साथ ही इनके चूड़ा सेट भी महिलाओं को काफी अच्छे लगते हैं.फिरोजाबाद की चूड़ी मार्केट में हर ड्रेस के साथ पहने जाने वाले चूड़ा खूब धूम मचा रहे हैं. महिलाएं इन चूड़ा सेट को बिना मैचिंग के भी पहन सकती हैं.
चूड़ा सेट की हो रही डिमांडफिरोजाबाद की गली बोहरान में बैंगल्स की दुकान करने वाले सेजल गुप्ता ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि उनकी दुकान पर हर तरह के चूड़ा सेट मिलते हैं.महिलाएं अपनी पसंद के अनुसार इन चूड़ा सेट को पहनती हैं और ड्रेस के साथ मैच कराने के लिए भी आती हैं.लेकिन उनकी दुकान पर कुछ चूड़ा सेट ऐसे भी हैं जिन्हे ऐप बिना मैचिंग के भी पहन सकते हैं.
उनके पास महिलाओं के ऐसे चूड़ा सेट हैं जिनको इस तरह तैयार किया गया है कि वह किसी भी ड्रेस के साथ पहनकर शादी पार्टी में जा सकते हैं. चूड़ा सेट रेड को महरुम कलर और मल्टी कलर के साथ तैयार किए गए हैं. ये सेट सभी ड्रेसेस के साथ मैच करते हैं.
कितनी है कीमत? फिरोजाबाद की चूड़ी मार्केट में इन चूड़ा सेट की कीमत बेहद कम है. इन सेट को महिलाएं खूब खरीदकर पहनती हैं.मार्केट में 400 रुपए लेकर 1500 रुपए तक इन चूड़ा सेट की कीमत रहती है.शादियों के सीजन में महिलाएं इन चूड़ा सेट को खरीदकर पहन सकती हैं. वहीं, अगर आपको अपनी ड्रेस की मैचिंग के सेट नहीं मिल रहे हैं तो इन सेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.इन सेट को काफी सुंदर तरीके से तैयार किया गया है.
Location :Firozabad,Uttar PradeshFirst Published :February 04, 2025, 14:23 ISThomelifestyleयहां मिल रहा है सबसे सुंदर चूड़ा सेट…हर आउटफिट के साथ हो जाएगा मैच