swelling pain burning or numbness indicate high blood sugar check the level with feet | पैर देखकर पता चलेगा कितना बढ़ा है शुगर, दिखें ये लक्षण तो समझ लें गड़बड़ है मामला

admin

swelling pain burning or numbness indicate high blood sugar check the level with feet | पैर देखकर पता चलेगा कितना बढ़ा है शुगर, दिखें ये लक्षण तो समझ लें गड़बड़ है मामला



High Blood Sugar Symptoms: ब्लड शुगर लेवल अगर अंट्रोल नहीं रहता है, तो यह शरीर के कई अंगों पर गलत असर डाल सकता है. खासकर, हाई ब्लड शुगर से पैरों में कई तरह के लक्षण और समस्याएं उत्पन्न हो सकती है. डायबिटीज के मरीजों में यह समस्या काफी सामान्य है. जब शरीर में शुगर लेवल बढ़ जाता है, तो यह ब्लड वेसल्स और नर्वस को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे पैरों में कई लक्षण दिखाई देते हैं. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि ब्लड शुगर बढ़ने पर पैरों में कौन-कौन से लक्षण दिखाई दे सकते हैं. 
 
पैरों में सूजन (Swelling)  
ब्लड शुगर लेवल बढ़ने से शरीर में सूजन हो सकती है, खासकर पैरों और टांगों में. यह मुख्य रूप से ब्लड सर्कुलेशन में समस्या की वजह से होता है. अगर आप लगातार पैरों में सूजन महसूस करते हैं, तो यह संकेत हो सकता है कि आपका ब्लड शुगर स्तर हाई है.
 
पैरों में दर्द या जलन (Pain or Burning Sensation)
हाइपोग्लाइसीमिया से नर्व्स को नुकसान पहुंच सकता है, जिसे डायबेटिक न्यूरोपैथी (Diabetic Neuropathy) कहा जाता है. इसके कारण पैरों में जलन, सूजन, या असहनीय दर्द हो सकता है. यह समस्या आमतौर पर पैरों, टांगों और हाथों में महसूस होती है. 
 
पैरों में सुन्नापन (Numbness or Tingling)  
ब्लड शुगर का स्तर ज्यादा बढ़ने पर नर्व्स प्रभावित हो सकती हैं, जिससे पैरों में सुन्नापन या झुनझुनाहट महसूस हो सकती है. यह लक्षण अक्सर निचले अंगों में महसूस होते हैं और समय के साथ बढ़ सकते हैं.
 
घावों का धीमा ठीक होना (Slow Healing of Wounds)  
अगर पैरों पर छोटे-मोटे घाव या कट लग जाएं और वे जल्दी ठीक नहीं हो रहे हैं, तो यह ब्लड शुगर बढ़ने का संकेत हो सकता है. हाई ब्लड शुगर से शरीर की नेचुरल हीलिंग प्रक्रिया प्रभावित हो जाती है, जिससे घावों का ठीक होना धीमा हो जाता है. 
 
पैरों में खुजली और सूखापन (Itching and Dryness) 
हाई ब्लड शुगर के कारण स्किन का मॉइस्चर लूज हो सकता है, जिससे पैरों की त्वचा सूखी और खुरदुरी हो जाती है. इसके कारण पैरों में खुजली और जलन हो सकती है, जो कि आमतौर पर ज्यादातर डायबिटीज के रोगियों में देखी जाती है.
 
पैरों में ज्यादा गर्मी (Excessive Warmth in Feet) 
ब्लड शुगर के लेवल में बढ़ने के कारण पैरों में ज्यादा गर्मी महसूस हो सकती है, जो आमतौर पर नर्वस सिस्टम के प्रभावित होने के कारण होती है.
 
पैरों में अकड़न और कमजोरी (Stiffness and Weakness)  
ब्लड शुगर के बढ़ने से नर्वस सिस्टम प्रभावित हो सकता है, जिसके कारण पैरों में अकड़न या कमजोरी महसूस हो सकती है. यह स्थिति चलने-फिरने में कठिनाई पैदा कर सकती है.
 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link