India vs England 1st ODI: भारत-इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का अंत रोमांचक अंदाज में हुआ. अब फैंस को वनडे सीरीज का इंतजार है जिसके लिए भारतीय टीम में महारथियों की फौज तैयार हो चुकी है. स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी भी इस सीरीज में एक्शन में नजर आएंगे. 6 फरवरी को होने वाले वनडे में शमी के टारगेट पर एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा जो फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज मिचेल स्टार्क के नाम दर्ज है. टी20 में शमी वापसी कर चुके हैं, लेकिन वनडे में उनका कमबैक 447 दिन बाद होगा.
वनडे वर्ल्ड कप में मचाई थी तबाही
मोहम्मद शमी बल्लेबाजों के लिए काल से कम नहीं हैं. शमी के खिलाफ नागपुर में होने वाले वनडे में इंग्लिश टीम रोडमैप तैयार करने में जुटी होगी. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शमी ने अपनी गेंदबाजी से तबाही मचा दी थी. उन्होंने एक के बाद एक पंजे खोले और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए. शमी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. नतीजन अब वह वनडे में सबसे तेज 200 विकेट के रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं.
खतरे में मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड
वनडे में सबसे तेज 200 विकेट तक पहुंचने का रिकॉर्ड फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के नाम है. स्टार्क ने 102 वनडे की 102 पारियों में 200 विकेट का आंकड़ा छुआ था. वहीं, शमी ने अभी 101 वनडे मैच खेले हैं और 100 पारियों में 195 विकेट झटक लिए हैं. यदि वह नागपुर में पंजा खोलते हैं तो सबसे तेज ये कारनामा करने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.
ये भी पढ़ें… IND vs ENG 1st ODI Pitch Report: शमी-बुमराह का चलेगा जादू या बजेगा फिरकी का डंका… कैसी है नागपुर की पिच?
टी20 सीरीज में कैसा रहा प्रदर्शन?
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शमी टीम इंडिया के लिए लंबे समय के बाद खेलते नजर आए. उन्होंने 5 मैच की सीरीज में 2 मैच खेले जिसमें 3 विकेट अपने नाम किए. तीसरे टी20 में शमी की वापसी हुई और उनका खाता नहीं खुला. लेकिन आखिरी मैच में उन्होंने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि शमी स्टार्क के रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब होते हैं या नहीं.