health benefits papaya seeds know the method of consumption | वेस्ट समझ कर ना फेंके पपीता का बीज, बैलेंस रखता है डायबिटीज से लेकर कोलेस्ट्रॉल

admin

health benefits papaya seeds know the method of consumption | वेस्ट समझ कर ना फेंके पपीता का बीज, बैलेंस रखता है डायबिटीज से लेकर कोलेस्ट्रॉल



Health Benefits of Papaya Seeds: पोषक तत्वों से भरपूर पपीते सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. लेकिन आपको बता दें, पपीते की तरह इसके बीज भी पोषक और औफधीय गुणों से भरपूर होते हैं. पपीते के बीजों में एंटीऑक्सिडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं, जो कई हेल्थ प्रॉब्लम को दूर करने में मदद कर सकते हैं. पपीते के बीजों को खाने से न केवल पाचन दुरुस्त होता है, बल्कि यह शरीर को डिटॉक्स करने और कई बीमारियों से बचाव करने में भी मददगार होता है.  
 
पपीते के बीज के फायदे
पपीते के बीच के सेवन से पाचन में सुधार होता है. पपीते के बीज में पपैन नामक एंजाइम होता है, जो पाचन क्रिया को दुरुस्त करता है. यह खाने को आसानी से पचाने में मदद करता है और कब्ज की समस्या से राहत दिलाता है. पपीते के बीज लिवर के लिए भी फायदेमंद है. यह लिवर से टॉक्सिन को बाहर निकालने में मददगार होते हैं और लिवर की कार्यक्षमता को बढ़ाते हैं. पपीते के बीज में फाइबर होता है, जो पेट को लंबे समय तक भरा रखता है. इसके सेवन से वेट लॉस में मदद मिल सकती है, क्योंकि यह मेटाबोलिज्म करता है. पपीते के बीज किडनी के लिए भी अच्छे होते हैं. यह किडनी के कार्य को बेहतर बनाते हैं और किडनी में जमे हुए टॉक्सिन को बाहर निकालने में मदद करते हैं. पपीते के बीज में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल हुण होते हैं, जो शरीर को बैक्टीरिया और वायरल से लड़ने में मदद करते हैं. साथ ही पपीते के बीज में एंटीऑक्सीडेंट और फ्लावोनोइड पाए जाते हैं, जो डायबिटीज कंट्रोल करने में मदद करते हैं. कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में भी पपीता फायदेमंद होता है. पपीते के बीजों में ओलेक एसिड पाया जाता है, जो खराब कोलेस्ट्रॉल को कम कर बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद कर सकते हैं. 
 
पपीते के बीज का सेवन कैसे करें
पपीते के बीज को आप कई तरह से खा सकते हैं. इसे आप कच्चा भी खा सकते हैं. पपीते के बीजों को कच्चा खाने से ज्यादा पोषण मिलता है. पपीते के बीज का पाउडर बनाकर भी खाया जा सकता है. साथ ही इसके बीजों को मिक्सी में डालकर उनका रस निकाल कर, इसका ताजा जूस भी पिया जा सकता है. कुछ लोग पपीते के बीजों को पानी में उबालकर भी सेवन करते हैं. पपीते के बीजों को आप अपनी पसंदीदा स्मूदी में भी डाल सकते हैं. 
 
जरूरी बातें
पपीते के बीजों का सेवन ज्यादा करने से बचें. अधिक सेवन से पेट में परेशानी हो सकती है. रोजाना एक चम्मच बीज पाउडर लेने की सलाह दी जाती है. वहीं गर्भवती महिलाओं को पपीते के बीज का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे गर्भपात में दिक्कत आ सकती है. बच्चों को पपीते के बीजों का सेवन कम मात्रा में करना चाहिए. 
 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link