खाटू श्याम मंदिर में चल रही थी खुदाई, तभी जमीन से आई अजीब आवाज, अंदर झांकते ही लोग बेहोश

admin

शादी में हुआ कुछ ऐसा, हक्का-बक्का रह गए इस गांव के लोग, देखने के लिए उमड़ी भीड़

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 03, 2025, 22:26 ISTLakhimpur Kheri Latest New: खाटू श्याम मंदिर में खुदाई के दौरान अचानक जमीन के अंदर से अजीब सी आवाजें आई, जब लोगों ने झांककर देखा तो वहां एक बक्शा रखा हुआ था जो लगभग 100 साल पुराना बताया जा रहा है. आइए जानते हैं…और पढ़ेंखुदाई में मिला बक्शा. लखीमपुर. यूपी के लखीमपुर से एक मामला सामने आया है, जहां खाटू श्याम मंदिर में खुदाई की जा रही थी, तभी जमीन के अंदर कुछ ऐसा नजर आया जिसे देख लोग हक्का-बक्का रह गए. दरअसल, लखीमपुर खीरी के सिंगाही खुर्द स्थित श्री बालाजी मंदिर परिसर में खाटू श्याम बाबा की लोग पूजा करते थे, यही वजह है कि उस मंदिर को बालाजी मंदिर के आलावा खाटू श्याम का मंदिर भी कहा जाता है. इसी क्रम में उस मंदिर में खाटू श्याम बाबा और हनुमान जी की मुर्ती की स्थापना के लिए खुदाई की जा रही थी, तभी मंदिर के अंदर से एक बक्सा निकला. आइए जानते हैं आखिर उस बक्से में ऐसा क्या था.

बताते चलें, खुदाई के दौरान पीतल का छोटा बक्सा मिला. इसमें पीतल के राम दरबार, हनुमान जी समेत अन्य देवी-देवाताओं की मूर्तियों के साथ ही सिक्के भी मिले हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग उमड़ पड़े. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मूर्तियों को मंदिर के पुजारी के सुपुर्द कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार को मंदिर परिसर में जब कमेटी द्वारा सिंदूरी वाले हनुमान जी और खाटू श्याम की प्रतिमा स्थापित करने के लिए परिसर में खुदाई कराई जा रही थी.

ट्रेन के AC कोच में बैठे थे 2 युवक, GRP ने पूछा- कौन हो दोनों? सच्चाई पता चलते ही भागे अफसर

खुदाई के दौरान जमीन में बक्सा दबा मिला, जिसे बाहर निकाला गया. बक्से को खोलकर देखा गया तो लोग हैरान रह गए. इसमें राम दरबार, लक्ष्मी, गणेश, दुर्गा की मूर्ति मिलने के साथ ही त्रिशूल, बालाजी की चांदी की मूर्ति, पांच गदा, पांच सालिगराम, 1920 और 1940 के प्राचीन नौ सिक्के समेत अन्य सामान रखा था. इसकी खबर फैलते ही मूर्तियां देखने के लिए मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ लग गई. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने जमीन से मिले पुराने सिक्के और मूर्तियों को पुजारी की निगरानी में मंदिर में ही रखवा दिया है. मंदिर के पुजारी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि मूर्तियां और सिक्के काफी पुराने लग रहे हैं. इसे लेकर लोगों में जिज्ञासा बनी हुई है.
Location :Lakhimpur,Kheri,Uttar PradeshFirst Published :February 03, 2025, 22:26 ISThomeuttar-pradeshमंदिर में चल रही थी खुदाई, तभी जमीन से आई अजीब आवाज, अंदर झांकते ही लोग बेहोश

Source link