sanju samson finger fracture during ind vs eng 5th t20i out from action comeback impossible before ipl 2025 | पहली गेंद से छक्का उड़ाने में ‘उस्ताद’ भारतीय धुरंधर चोटिल, IPL से पहले कमबैक मुश्किल

admin

sanju samson finger fracture during ind vs eng 5th t20i out from action comeback impossible before ipl 2025 | पहली गेंद से छक्का उड़ाने में 'उस्ताद' भारतीय धुरंधर चोटिल, IPL से पहले कमबैक मुश्किल



Sanju Samson Finger Fracture: भारतीय क्रिकेट टीम का एक विस्फोटक बल्लेबाज अंगुली में फ्रेक्चर होने के चलते महीनेभर से भी अधिक समय तक के लिए एक्शन से बाहर हो गया. यह बल्लेबाज पहली ही गेंद से छक्के उड़ाने में माहिर है. इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा था. अब तो आप समझ ही गए होंगे. दरअसल, स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की तर्जनी अंगुली में फ्रेक्चर हो गया है, जिसके कारण वह एक महीने से भी ज्यादा समय तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. इसके चलते वह आगामी रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में भी नहीं खेल पाएंगे.
वानखेड़े स्टेडियम में हुए चोटिल
संजू सैमसन मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान अंगुली में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंद लगी थी. आर्चर की तीसरी गेंद सैमसन की अंगुली पर लगी, जो 150 किमी प्रति घंटे के करीब की रफ्तार से फेंकी गई थी. सैमसन ने इसके बाद एक छक्का और चौका लगाया, लेकिन डग-आउट में वापस आने के बाद सूजन बढ़ गई. स्कैन में फ्रेक्चर का पता चला. पता चला है कि सैमसन तिरुवनंतपुरम लौट गए हैं और नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन पूरा करने के बाद ही ट्रेनिंग शुरू करेंगे. प्रतिस्पर्धी मुकाबलों में वापसी से पहले उन्हें एनसीए की मंजूरी की जरूरत होगी. 
IPL से पहले वापसी मुश्किल
मामले की जानकारी रखने वाले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘सैमसन की दाहिनी तर्जनी अंगुली में फ्रेक्चर हो गया है. उन्हें नेट पर अभ्यास शुरू करने में पांच से छह सप्ताह लगेंगे. इसलिए उनके आठ से 12 फरवरी तक पुणे में केरल (जम्मू-कश्मीर के खिलाफ) के लिए रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में खेलने की कोई संभावना नहीं है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘पूरी संभावना है कि उनकी वापसी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए होगी.’ 
इंग्लैंड सीरीज में नहीं चला बल्ला
सैमसन का इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में प्रदर्शन निराशाजनक रहा. वह एकदिवसीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 मैच में तीन शतक की बदौलत टी20 सीरीज की टीम में जगह बनाने वाले सैमसन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने जाने से चूक गए, क्योंकि उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी का एक भी मैच नहीं खेला था. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज राजस्थान रॉयल्स के कप्तान के लिए निराशाजनक रही, जो पांच मैच में केवल 51 रन बना पाए. आर्चर, मार्क वुड और साकिब महमूद की शॉर्ट गेंदों ने उन्हें लगातार परेशान किया और वे अधिकतर पावरप्ले के शुरुआती 6 ओवरों में ही आउट हो गए. 
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत को जुलाई के अंत तक कोई भी सीमित ओवरों की सीरीज नहीं खेलनी है इसलिए 30 साल के सैमसन को अपने अगले मौके के लिए बांग्लादेश में अगस्त में होने वाली सीरीज तक इंतजार करना होगा.
एजेंसी इनपुट के साथ



Source link