Ind vs Pak CT 2025 Match ticket how to book bharat pakistan champions trophy match ticket kaise book karen | IND vs PAK चैंपियंस ट्रॉफी मैच का टिकट घर बैठे फटाफट ऐसे करें बुक, प्रोसेस में लगेंगे कुछ सेकंड्स

admin

Ind vs Pak CT 2025 Match ticket how to book bharat pakistan champions trophy match ticket kaise book karen | IND vs PAK चैंपियंस ट्रॉफी मैच का टिकट घर बैठे फटाफट ऐसे करें बुक, प्रोसेस में लगेंगे कुछ सेकंड्स



IND vs PAK Champions Trophy Match Ticket Booking Process: ICC ने 3 फरवरी को आगामी ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले ब्लॉकबस्टर मुकाबले के लिए टिकटों की सेल की घोषणा कर दी. भारत और पाकिस्तान की टीमें इस ICC इवेंट में 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अपने पसंदीदा स्टार्स को स्टेडियम में एक-दूसरे से लाइव भिड़ते देखने के लिए फैंस का जोश हाई है. ICC के टिकट सेल की घोषणा के बाद सभी फैंस यह जानने के लिए बेताब होंगे कि इसे कैसे बुक कर सकते हैं. इस स्टोरी में हम यही बताने जा रहे हैं कि घर बैठे फटाफट भारत और पाकिस्तान के मुकाबले की टिकट कैसे और कहां बुक की जा सकती है.
कब शुरू होगी सेल, कितना है कीमत?
भारत के सभी मैचों और पहले सेमीफाइनल (जहां भारतीय टीम क्वालीफाई करने पर ही खेलेगी) के टिकट 3 फरवरी को शाम 5:30 बजे (भारतीय समयानुसार) लाइव होने वाले हैं. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सामान्य स्टैंड के टिकट की कीमत 125 दिरहम (2965.43 रुपये) से शुरू होती है, जबकि बाकी स्टैंड के लिए कीमतों का खुलासा आईसीसी द्वारा किया जाना बाकी है. पाकिस्तान के कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले 10 मैचों के लिए टिकटों की बिक्री पिछले सप्ताह शुरू हो चुकी है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का शेड्यूल
20 फरवरी – भारत vs बांग्लादेश, दोपहर 1:00 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे)23 फरवरी – भारत vs पाकिस्तान दोपहर 1:00 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे)2 मार्च – भारत बनाम न्यूजीलैंड दोपहर 1:00 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे)
IND vs PAK मैच टिकट बुक करने का Step By Step Process
Step 1: https://www.iccchampionstrophy.com/tickets पर जाएं.
Step 2: ‘Dubai-Hosted Matches’ सेक्शन चुनें.
Step 3: वह मैच चुनें जिसे आप देखना चाहते हैं. अगर आप विदेशी यात्री हैं तो अपना पासपोर्ट नंबर और जितने टिकट आप खरीदना चाहते हैं, उन्हें दर्ज करें. एक व्यक्ति हर मैच के अधिकतम चार टिकट खरीद सकता है.
Step 4: अपनी पसंदीदा सीटें चुनें और अपनी Communication Details दर्ज करें.
Step 5: अपनी पसंदीदा पेमेंट मेथड के माध्यम से पेमेंट करें और आपको बुकिंग के समय आपके द्वारा दी की गई ईमेल आईडी पर बुकिंग कन्फर्मेशन की जानकारी मिल जाएगी.
ICC ने यह भी घोषणा की है कि 9 मार्च को खेले जाने वाले फाइनल के टिकट 4 मार्च को पहला सेमीफाइनल होने के बाद जारी किए जाएंगे. इसके अलावा, फैंस पाकिस्तान में होने वाले मैचों के लिए काउंटर से भी टिकट खरीद सकते हैं, जो 3 फरवरी से 4 बजे (पाकिस्तानी समयानुसार) देशभर के 26 शहरों में 108 TCS केंद्रों पर उपलब्ध होंगे.



Source link