fastest double century record in odi cricket by ishan kishan 200 runs in 126 balls vs bangladesh 2022 | 24 चौके.. 10 छक्के और 210 रन, भारत के इस खूंखार बल्लेबाज ने जड़ा ODI में सबसे तेज दोहरा शतक

admin

fastest double century record in odi cricket by ishan kishan 200 runs in 126 balls vs bangladesh 2022 | 24 चौके.. 10 छक्के और 210 रन, भारत के इस खूंखार बल्लेबाज ने जड़ा ODI में सबसे तेज दोहरा शतक



Fastest Double Century in ODI: वनडे क्रिकेट में दुनिया के कई बल्लेबाजों ने दोहरे शतक लगाने का कमाल किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं इस फॉर्मेट में सबसे तेज डबल सेंचुरी का रिकॉर्ड एक भारतीय बल्लेबाज के नाम है. अगर आप रोहित शर्मा के बारे में सोच रहे हैं तो उनके नाम यह वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं है. भले ही रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 3 बार दोहरे शतक लगाए हैं, लेकिन सबसे तेज डबल सेंचुरी 26 साल के एक भारतीय बल्लेबाज के नाम है. इस खूंखार बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ 2022 में तूफानी बल्लेबाजी की और इंटरनेशनल क्रिकेट में खलबली मचाते हुए वनडे इतिहास का फास्टेस्ट डबल हंड्रेड जड़ दिया.
रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी का रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 50 ओवर फॉर्मेट में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी ठोकने के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया हुआ है. उन्होंने एक या दो बार नहीं, बल्कि तीन बार दोहरा शतक ठोक इतिहास रचा. इतना ही नहीं, ‘हिटमैन’ ODI में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने 2014 में श्रीलंका के गेंदबाजों पर कहर बरपाते हुए 264 रन की अविश्वसनीय पारी खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, जिसे अब तक कोई तोड़ नहीं सका है.
इस बल्लेबाज के नाम ODI में सबसे तेज दोहरा शतक
दरअसल, स्टार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने ODI में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है. ईशान किशन ने 24 साल की उम्र में यह कमाल किया. 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच में उन्होंने इतिहास रच दिया था. बड़ी बात यह है कि मुकाबला भारत में नहीं बल्कि बांग्लादेश में हुआ था. चट्टोग्राम में खेले गए इस ODI मैच में ओपनिंग करते हुए ईशान किशन ने सिर्फ 126 गेंदों में दोहरा शतक पूरा कर वर्ल्ड क्रिकेट में खलबली मचा दी. उन्होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड ध्वस्त किया, जिन्होंने 2015 में 138 गेंदों में दोहरा शतक जमा दिया था.
160 का स्ट्राइक रेट.. 24 चौके और 10 छक्के
ईशान किशन ने 131 गेंदों का सामना करते हुए 210 रनों की बेजोड़ पारी खेली. शुरुआत से ही ईशान ने आक्रामक रुख अपनाते हुए चौके-छक्कों में डील करना जारी रखा. 160.30 की स्ट्राइक रेट से इस भारतीय बल्लेबाज ने 24 चौके और 10 छक्कों के साथ अपनी इस तूफानी पारी को अंजाम दिया. ईशान किशन तब सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा के बाद ODI में दोहरा शतक बनाने वाले चौथे भारतीय भी बने. ईशान के इस दोहरे शतक और विराट कोहली (113) की शतकीय पारी से भारत ने मैच में 409 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया और 227 रन से प्रचंड जीत भी दर्ज की.
वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले 10 बल्लेबाज ईशान किशन – 126 गेंद vs बांग्लादेश, 2022 ग्लेन मैक्सवेल – 128 गेंद vs अफगानिस्तान, 2023 पथुम निसांका – 136 गेंद vs अफगानिस्तान, 2024क्रिस गेल – 138 गेंद vs जिम्बाब्वे, 2015वीरेंद्र सहवाग – 140 गेंद vs वेस्टइंडीज, 2011शुभमन गिल – 145 गेंद vs न्यूजीलैंड, 2023 सचिन तेंदुलकर – 147 गेंद vs दक्षिण अफ्रीका, 2010फखर जमान – 148 गेंद vs जिम्बाब्वे, 2018रोहित शर्मा – 151 गेंद vs श्रीलंका, 2014 रोहित शर्मा – 151 गेंद vs श्रीलंका, 2017



Source link