Agency:Local18Last Updated:February 03, 2025, 13:00 ISTमहामंडलेश्वर की पदवी पाने और गंवाने से चर्चा में आई ममता कुलकर्णी ने अपनी ‘तपस्या’ की शुरुआत इंटरनेशनल ड्रग तस्कर विक्की गोस्वामी को हांसिल करने के लिए की थी. वियोग से वैराग्य की ओर चलती गईं. तपस्या कठिन होती ग…और पढ़ेंवियोग से वैराग्य के रास्ते महामंडलेश्वर की गद्दी तक पहुंची थी ममता कुलकर्णी.ममता कुलकर्णी ने मान लिया कि उन्होंने तपस्या शुरु तो की थी इंटरनेशनल ड्रग तस्कर विक्की गोस्वामी के लिए. लेकिन इस तपस्या ने उन्हें मोह-माया से दूर कर दिया. फिल्म एक्टरेस से महामंडलेश्वर की पदवी तक पहुंची ममता ने ये भी दावा किया कि अब उनकी कुंडलनी जग गई है. इसके लिए उन्होंने दुबई के शेख जायद रोड के फ्लैट में 12 -13 साल तपस्या की है.विक्की को बचाने के लिए शुरु हुआ तप उन्हें संन्यास और महामंडलेश्वर की गद्दी तक ले गया. ममता ने ये भी मान लिया कि उनके सेक्रेट्री के जरिए ड्रग माफिया विक्की से मुलकात के बाद दोनों के दिलों के तार जुड़ गए थे. विक्की उन्हें ‘मम्स’ कहता था. बाद में जब ममता को पता चला कि विक्की पहले से शादी-शुदा है तो उन्होंने ब्रेकअप कर लिया था.
विक्की के फोन पर गुरु के यहां गईंएक टीवी शो में तीखे सवालों का सयंत हो कर जवाब देते हुए ममता कुलकर्णी ने बताया कि विक्की ड्रग मामले में विदेश में जेल में था. वहां से उसने ममता को फोन मिलाया. बकौल ममता उसने कई बार फोन किया तो ममता ने उठा लिया. जिस विक्की के एक फोन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सिहर उठती थी, वो विक्की अपनी मम्स को फोन करके रो रहा था. शो में ममता ने बताया कि विक्की कह रहा था कि उसे अंडा सेल में डाल दिया गया है. उसे पता नहीं था कि वो बाहर निकल भी पाएगा या नहीं. शो में उन्होंने बताया कि उसकी रोना सुन कर ममता पिघल गईं और कार से अपने गुरु गगन गिरि महाराज के आश्रम तक गई.
फिल्मों की सपनीली दुनिया से वैराग्य तक पहुंचीं ममता के मुताबिक गुरुदेव को बहुत कुछ बताने की जरुरत नहीं होती थी. बस इतना ही पूछा था कि वो बाहर आएगा या नहीं. गुरु ने कहा – “आ जाएगा लेकिन 12-15 साल लगेगा.” इसके बाद ममता ने व्रत शुरु कर दिया. शो में उन्होंने कहा -” मैं महीनों अन्न छोड़ देती थी. 40 दिन मैं बिना पानी के रही.” जेल में जाकर विक्की से मिली भी. जेल में जाकर ड्रग माफिया से मिलने के सवाल पर उन्होंने सफाई दी. बताया -“उसी समय मेरी मां की डेथ हो गई थी. अब मेर लिए कोई नहीं था. बस एक विक्की था जो फोन करता था. मैं सोची कि कोई तो है मेरी परवाह करने वाला. इसलिए मैं गई.”
विक्की से ब्रेकअपसाल 1996 में जब उन्हें पता चला कि उसने किसी गोरी (फिरंगी) से शादी कर ली है तो मैंने उससे फोन करके ब्रेकअप कर लिया. फिर 12-13 साल की तपस्या की. बताया -“इस दौरान विक्की को पाने और उससे शादी करने की मेरी इच्छा भी चली गई. देवताओं ने कई बार मेरी परीक्षा ली अंत में मेरी कुंडलनी जग गई.” संन्यासी से सीधे महामंडलेश्वर बना दिए जाने के सवाल को खारिज करते हुए उन्होंने अपनी इस तपस्या का जिक्र किया और संस्कृत का एक श्लोक भी टीवी शो में सुनाया.
ये भी पढ़ें : आखिर क्या है महाकुंभ मेले का वो वीआईपी प्रोटोकॉल जिस पर सीएम योगी ने लगा दी रोक, जानिए
ममता भी आईं थी लपेटे मेंविक्की गोस्वामी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का ड्रग तस्कर है. ममता के मुताबिक इस वक्त कहीं केन्या में रह रहा है. ड्रग मामले में ममता कुलकर्णी के विरुद्ध भी मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने उन्हें भगोड़ा घोषित किया गया था. इस मसले पर टीवी शो ने ममता ने कहा कि ये पुलिस की साजिश थी. उनके पास उस वक्त 10 फिल्में थी. उनके नाम कई सफल फिल्में थी, ऐसे में ये सब करने की उन्हें क्या जरुरत थी? यही वजह है कि वे इससे पाक साफ साबित हुईं लेकिन साजिश रचने वाला पुलिस अफसर कहां है उसका कोई अता पता नहीं है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 03, 2025, 13:00 ISThomeentertainmentममता ने माना, तस्कर के लिए शुरु की थी तपस्या-वैराग्य से बनीं महामंडलेश्वर