Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 03, 2025, 09:45 ISTमहिलाओं के बाल लंबे होते हैं और अक्सर झड़ते, टूटते हैं, लेकिन अगर महिलाएं इन बालों को समेट कर अपने पास रखे और इन्हें बेच दें तो इस पर उन्हें अनेकों आइटम समेत नगद रुपए भी मिल सकते हैं X
सिर के झड़े,टूटे बालो के मिल रहे है पैसे!बहराइच: शायद ही कोई घर-परिवार ऐसा हो जहां पर महिलाओं के बाल ना झड़ते, टूटते ना हो, किसी का कम तो किसी को ज्यादा लेकिन अब आप इन बालों को फेंकने के बजाय इनको इकट्ठा करके बिक्री कर सकते हैं, जिसको देने पर आपको अनेकों आइटम समेत नगद रुपए भी मिल सकते हैं. आपने शहर और गांव की गलियों में कुछ लोगों को साइकिल से डमरू बजाकर बाल खरीदते हुए जरूर देखा होगा. जो इन बालों को ₹2000 प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीदते हैं. आप इनसे बालों को बेच कर बड़े आराम से पैसे ले सकते हैं.
आखिर क्या होता है इन बालों का उपयोग?
प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़े-बड़े शहरों में इन बालों का इस्तेमाल करके कई प्रोडक्ट बनाए जाते हैं. जैसे, बाल में लगाने वाले जुड़े बालों की चोटी और भी बहुत सारे आइटम इन बालों से बनाए जाते हैं. बहुत सी फैक्ट्री में तो इन बालों से महिलाओं के विग भी बनाई जाती है जिसको लगाने के बाद आप पता नहीं लगा पाएंगे कि सिर पर असली बाल है या नकली. जो महंगे- महंगे दामों पर ऑनलाइन-ऑफलाइन मिलते हैं. वैसे अगर आप महिलाओं से संबंधित मार्केट घुमने जाते हैं, तो वहां पर आपको इन बालों से बने हुए जुड़े चोटी बड़े आराम से दिख जाती है.
क्या होती है कीमत
वहीं अगर कीमत की बात करें तो ये प्रति किलोग्राम ₹2000 तक बिक्री होते हैं. ज्यादातर गांव-देहात, छोटे शहरों में आपने देखा होगा कि साइकिल से लोग घूम-घूम कर इन बालों की खरीदारी करते हैं और इसके बदले में वह बर्तन-पैसे और भी कई आइटम देते हैं. आप अपनी आवश्यकता अनुसार पैसे बर्तन या अन्य सामग्री ले सकते हैं.
बाल बेचना एक बिजनेस
बाल बेचना एक बिजनेस है और भारत में भी बहुत सारे लोग ये काम करके अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. भारत में इंसानों के बाल प्रति किलो 25 से 30 हजार रुपये के भाव से बिकते हैं. लोग बाल 2 से 2 हजार में खरीदकर ले जाते हैं और इन्हें विदेश भेज दिया जाता है. भारत से बाल चीन, मलेशिया, थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, बर्मा तक भेजे जाते हैं. यहां इनकी सफाई होती है और फिर इनसे विग बनाई जाती है. ब्रश और सौंदर्य उत्पादों में भी इनका इस्तेमाल होता है.
Location :Bahraich,Bahraich,Uttar PradeshFirst Published :February 03, 2025, 09:45 ISThomeuttar-pradeshसिर के टूटे-झड़े हुए बालों के भी मिलते हैं पैसे, विदेशों में भी होती है डिमांड