‘हम ODI में भी..’ गंभीर का चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ‘रेड अलर्ट’, तबाही का बना मास्टर प्लान| Hindi News

admin

'हम ODI में भी..' गंभीर का चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 'रेड अलर्ट', तबाही का बना मास्टर प्लान| Hindi News



IND vs ENG: साल 2024 का अंत टीम इंडिया के लिए बुरे सपने की तरह साबित हुआ. लेकिन 2025 का आगाज भारतीय टीम ने आक्रामक अंदाज में किया है. इस बात की गवाही इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज ने दी. वानखेड़े में भारत की रिकॉर्डतोड़ अंदाज में इंग्लैंड को धूल चटाई. खूंखार ओपनर अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ शतक ठोक इतिहास पलट दिया. अभिषेक की पारी ने गौतम गंभीर के मानों पिछले जख्म भर दिए हों. मैच के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भी गंभीर ने विरोधी टीमों को रेड अलर्ट दे दिया है.
अभिषेक से ही हार गया इंग्लैंड
भारत-इंग्लैंड के बीच आखिरी टी20 में टक्कर वानखेड़े के मैदान पर हुई. टीम इंडिया पहले बैटिंग करने उतरी और अभिषेक शर्मा भूखे शेर की तरह इंग्लैंड के धुरंधरों पर टूट पड़े. अभिषेक ने 13 छक्कों और 7 चौकों के दम पर 54 गेंद में 135 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली. अभिषेक का कहर ऐसा था कि इंग्लिश टीम उनसे हार गई. 248 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड महज 97 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. अब टीम इंडिया का टारगेट 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 होगा, जिसके लिए गंभीर ने बिगुल बजा दिया है. 
क्या बोले गंभीर?
गौतम गंभीर ने सीरीज जीतने के बाद कहा, ‘इंग्लैंड एक बहुत ही उच्च गुणवत्ता वाली टीम है. हम मैच हारने से नहीं डरना चाहते. हम 250-260 के स्कोर तक पहुंचना चाहते हैं और कई बार हम 120 रन पर आउट हो जाते हैं, लेकिन हम सही रास्ते पर हैं. हम आगे भी ऐसा ही करेंगे, हमें निडर क्रिकेट खेलना होगा. हम अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहते हैं. हमें इन लड़कों के साथ धैर्य रखना होगा, उनका समर्थन करते रहना महत्वपूर्ण है. इनमें से अधिकांश लड़के निडर क्रिकेट खेलने की विचारधारा में विश्वास करते हैं.’
ये भी पढ़ें… IND vs ENG: रोहित-मिलर नहीं… 37 गेंद में भी अभिषेक शर्मा के नाम सबसे तेज शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड! बन गए सुपरफास्ट
ODI में भी भारत होगा आक्रामक
गंभीर ने आगे कहा, ‘जब नतीजे आपके पक्ष में आने लगते हैं तो सब कुछ ठीक हो जाता है. हमारे खिलाड़ी जानते हैं कि 140-150 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व करना क्या मायने रखता है. मेरे लिए बिश्नोई और वरुण का एक साथ गेंदबाजी करना वास्तव में महत्वपूर्ण था. हम बल्ले से जितना संभव हो सके उतना प्रयास करना चाहते हैं. यह टॉप-7 के लिए कड़ी मेहनत करने के बारे में है. हम वनडे में जितना संभव हो उतना आक्रामक खेलना चाहते हैं, दर्शकों का मनोरंजन करना चाहते हैं.’



Source link