Double Century in T20I: टी20 क्रिकेट, एक ऐसा फॉर्मेट जिसमें रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिलता है. इस फॉर्मेट में शतक ठोकना किसी चैलेंज से कम नहीं. लेकिन भारतीय क्रिकेट में 3 युवा खिलाड़ियों ने इस फॉर्मेट में मानों महारत हासिल कर ली है. इनके लिए शतक ठोकना बाएं हाथ का खेल बन गया है. 25 साल से कम उम्र में ही तीनों बल्लेबाजों की बैटिंग इतनी घातक है कि अब ये बल्लेबाज टी20 में डबल सेंचुरी से भी दूर नजर नहीं आते. इसकी गवाही तीनों बल्लेबाजों के आंकड़े दे रहे हैं. अभी तक इंटरनेशनल में दुनिया का कोई भी बल्लेबाज इस मुकाम को हासिल नहीं कर पाया है. टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड एरोन फिंच के नाम है जिन्होंने साल 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 172 रन की पारी खेली थी. लेकिन ये रिकॉर्ड 2 फरवरी 2025 को बाल-बाल बच गया.
यशस्वी जायसवाल
टीम इंडिया के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल की उम्र महज 23 साल है. लेकिन उन्होंने टी20 और टेस्ट फॉर्मेट में अपनी बैटिंग से टॉप टीमों में भी खौफ भर दिया है. जायसवाल ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 23 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम एक शतक दर्ज है. वहीं, जायसवाल ने 5 फिफ्टी भी ठोकी जिनमें 84, 93 रन की नाबाद पारियां भी शामिल हैं. जायसवाल का अंदाज इतना घातक है कि वह भविष्य में इस फॉर्मेट में डबल सेंचुरी भी ठोक सकते हैं.
अभिषेक शर्मा
ये वो खिलाड़ी है जिसके लिए खतरनाक शब्द भी कम मालूम होता है. यह हम नहीं बल्कि अभिषेक के आंकड़े कह रहे हैं. 2 फरवरी को 24 साल के अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ तबाही मचा दी. उन्होंने महज 54 गेंद में 135 रन की भयावह पारी को अंजाम दिया. इस दौरान अभिषेक ने कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए. इस पारी में 7 चौके जबकि 13 छक्के शामिल थे. यह किसी भारतीय की ओर से टी20 का सबसे बड़ा स्कोर है. 4 ओवर शेष रहते अभिषेक ने गलती से अपना विकेट गंवाया, नहीं तो डबल सेंचुरी तक पहुंचना कोई बड़ी बात नहीं थी. अभिषेक के नाम 17 मैच में 2 शतक और इतने ही अर्धशतक दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें… 45 चौके और 376 रन… वो भी नाबाद! रणजी की सबसे खूंखार ओपनिंग जोड़ी, गेंदबाजों के छूटे पसीने
तिलक वर्मा
महज 22 साल के तिलक वर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने भारत के बाहर साउथ अफ्रीका दौरे पर ताबड़तोड़ शतक ठोक हाहाकार मचा दिया था. तिलक ने महज 25 टी20I मैच में 2 शतक और 3 फिफ्टी ठोक दी हैं. देश हो या फिर विदेश, तिलक वर्मा बल्ले से अक्सर हल्ला बोलते नजर आते हैं. ऐसे में वह भी टी20 में डबल सेंचुरी ठोकने का चैलेंज उठाने का माद्दा रखते हैं.