india beat england in 5th t20 by 150 runs abhishek sharma match winner won t20 series by 4 1 margin| IND vs ENG: अभिषेक के बराबर भी रन नहीं बना पाई इंग्लैंड टीम, वानखेड़े में प्रचंड जीत के साथ सीरीज भारत के नाम

admin

india beat england in 5th t20 by 150 runs abhishek sharma match winner won t20 series by 4 1 margin| IND vs ENG: अभिषेक के बराबर भी रन नहीं बना पाई इंग्लैंड टीम, वानखेड़े में प्रचंड जीत के साथ सीरीज भारत के नाम



India Won T20 Series vs England: भारत ने पांचवें और अंतिम टी20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड को 150 रन से हराकर सीरीज 4-1 से जीती. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 247 रन बनाने के बाद इंग्लैंड की पारी को 10.3 ओवर में 97 रन पर खत्म कर दिया. इंग्लैंड की पूरी टीम अभिषेक शर्मा (135) के बराबर भी रन नहीं बना सकी. इंग्लैंड की ओर से फिल साल्ट ने 23 गेंद में 55 रन की पारी खेली, लेकिन टीम का कोई अन्य बल्लेबाज बड़ा योगदान देने में नाकाम रहा. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 3, जबकि वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा ने 2-2 विकेट लिए. 
भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत
भारत की 150 रन की यह जीत अब टी20 इंटरनेशनल में रनों के अंतर से उसकी दूसरी सबसे बड़ी जीत है. टीम ने इससे पहले 2023 में न्यूजीलैंड को 168 रनों से हराया था. अभिषेक ने इस दौरान टी20 में किसी भारतीय बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा. वह इसके साथ ही इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए. उन्होंने 54 गेंदों में 135 रन की पारी खेली, जिसमें 13 छक्के और 7 चौके शामिल रहे.
— BCCI (@BCCI) February 2, 2025
अभिषेक ने ठोका आतिशी शतक
अभिषेक ने क्रीज पर आते ही मैदान के चारों ओर चौके-छक्के की झड़ी लगाकर इंग्लैंड के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया. यह 24 साल का खिलाड़ी किसी भारतीय बल्लेबाज के रूप में सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक (35 गेंद) के रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ने की ओर बढ़ रहा था, लेकिन वह दो गेंद से चूक गए. उन्होंने 37 गेंदों अपना शतक पूरा किया. उन्होंने इससे पहले 17 गेंद में अर्धशतक पूरा किया था, जो किसी भारतीय के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. 
बनाया सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड
हालांकि, अभिषेक ने टी20 पारी में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जब उन्होंने 17वें ओवर में ब्रायडन कार्स (38 रन पर तीन विकेट) के खिलाफ पारी का अपना 11वां छक्का लगाया. उन्होंने अपनी पारी में 13 छक्के लगाए. उन्होंने इस दौरान 7 चौके भी लगाये. यह इस फॉर्मेट में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड 2023 में अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल के नाम था. उन्होंने नाबाद 126 रन बनाये थे. 
नहीं चला इंग्लैंड में किसी का बल्ला
फिल साल्ट (23 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्के की मदद से 55 रन) ने शुरुआत में आक्रामक पारी खेल इंग्लैंड को विशाल लक्ष्य का पीछा करने की राह पर बनाए रखा, लेकिन वानखेड़े स्टेडियम में टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गयी. उनके अलावा जैकोब बेथल (10) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके. बेन डकेट (0), कप्तान जोस बटलर (7), हैरी ब्रूक (2) और लियाम लिविंगस्टोन (9) जैसे अनुभवी खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी के लिए आसान पिच पर कुल मिलाकर 18 रन जोड़े. टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी इसके बाद घुटने टेक दिये. 
भारतीय बॉलर्स का कमाल
अभिषेक ने अपने एकमात्र ओवर में कार्स (3) और जेमी ओवरटन (1) को आउट कर भारत की जीत लगभग पक्की कर दी. मोहम्मद शमी ने 25 रन देकर तीन विकेट लेकर अपनी फिटनेस संबंधी चिंताओं को दूर किया तो वहीं शिवम दुबे ने 11 रन देकर दो विकेट, ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ वरुण चक्रवर्ती ने 25 रन देकर दो विकेट और रवि बिश्नोई ने 9 रन देकर एक विकेट लेकर इंग्लैंड पर शिकंजा कसे रखा. 
इंग्लैंड के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा स्कोर
अभिषेक ने भारतीय टीम के कुल स्कोर में आधे से अधिक का योगदान दिया, जिससे भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना सर्वोच्च टी20 इंटरनेशनल स्कोर बनाया. इससे पहले टीम ने 2021 में अहमदाबाद में दो विकेट पर 224 रन बनाये थे. टी20 इंटरनेशनल में यह भारत का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है. बायें हाथ के बल्लेबाज अभिषेक के आक्रामक तेवर का इंग्लैंड के गेंदबाजों के पास कोई तोड़ नहीं था.
उन्होंने जोफ्रा आर्चर (55 रन पर एक विकेट) के खिलाफ मन मुताबिक रन बटोरे. ओवरटन के खिलाफ ‘लो-फुलटॉस’ गेंद पर गेंदबाज के सिर के ऊपर से लगाया उनका छक्का दिलकश था. उन्होंने इस छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया. पारी के पांचवें ओवर में अभिषेक ने इस गेंदबाज के खिलाफ तीन छक्के और एक चौका के साथ 25 रन बटोरे. यह इस पारी का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ. 
फिर नहीं चले सूर्या-संजू
संजू सैमसन (16) और सूर्यकुमार यादव (दो) एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. तिलक वर्मा (24) और शिवम दुबे (30) ने अभिषेक के साथ मजबूत साझेदारी की. अभिषेक के साथ वर्मा ने दूसरे विकेट के लिए महज 43 गेंद में 115 रन की साझेदारी की. दुबे ने इस सलामी बल्लेबाज के साथ चौथे विकेट के लिए 18 गेंदों पर 37 रनों की तेज साझेदारी निभाई.



Source link