IISER IAT 2025 रजिस्ट्रेशन: 5 मार्च से आवेदन शुरू, जानें डिटेल्स

admin

IISER IAT 2025 के लिए इस दिन से आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई, जानें एलिजिबिलिटी

Last Updated:February 02, 2025, 20:37 ISTIISER ने IAT 2025 के लिए इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी कर दिया है. इसके तहत आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू होगी. जो भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सीधे इस लिंक iiseradmission.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.IISER IAT 2025 के लिए इस दिन से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.हाइलाइट्सIISER IAT 2025 के लिए आवेदन 5 मार्च से शुरू होंगे.परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित होगी.आवेदन इस लिंक iiseradmission.in के जरिए कर सकते हैं.IISER IAT 2025 Registration: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) ने IISER एप्टीट्यूड टेस्ट (IAT) 2025 के लिए इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी कर दी है. इस परीक्षा के जरिए BS-MS डुअल डिग्री प्रोग्राम और 4 ईयर BS डिग्री में दाखिला मिलेगा. इच्छुक उम्मीदवार जो भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे IISER की आधिकारिक वेबसाइट iiseradmission.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू होगी.

उम्मीदवार जो कोई भी इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सीधे इस लिंक https://iiseradmission.in/ के जरिए भी अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप भी IISER IAT 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो योग्यता मानदंड, महत्वपूर्ण तिथियां और एग्जाम पैटर्न के बारे में विस्तार से पढ़ सकते हैं.

IISER IAT 2025 के लिए जरूरी तिथियांआवेदन करने की शुरुआत तिथि: 5 मार्च 2025आवेदन करने की अंतिम तिथि: 15 अप्रैल 2025परीक्षा फॉर्म करेक्शन विंडो: 21 अप्रैल – 22 अप्रैल 2025एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 15 मई 2025IISER प्रवेश परीक्षा (IAT): 25 मई 2025आंसर की जारी होने की तिथि: 25 मई 2025 (परीक्षा समाप्त होने के बाद)

IISER IAT 2025 के लिए योग्यता मानदंडजनरल कैटेगरी (GEN) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC-NCL): उम्मीदवारों को साइंस स्ट्रीम में कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 60% अंक होने चाहिए.अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और विकलांग (PwD): उम्मीदवार के लिए न्यूनतम 55% अंक होने चाहिए.

IISER IAT 2025 के लिए एग्जाम पैटर्नIISER प्रवेश परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) पर आधारित होगी. इसमें चार विषयों बायोलॉजी, केमेस्ट्री, मैथ्स और फिजिक्स से कुल 60 प्रश्न पूछे जाएंगे.प्रत्येक विषय से प्रश्नों की संख्या: 15परीक्षा का कुल समय: 180 मिनट (3 घंटे)प्रश्नों का प्रकार: केवल एक सही उत्तर वाले बहुविकल्पीय प्रश्न

IISER IAT 2025 के लिए मार्किंग स्कीमप्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे.प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती की जाएगी.अगर कोई प्रश्नों खाली छोड़ दिया जाता है, तो उसके लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा.परीक्षा में अधिकतम 240 अंक होंगे.

IISER प्रवेश परीक्षा साइंस के इच्छुक छात्रों के लिए एक शानदार अवसर है, जिससे वे देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में हायर एजुकेशन प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें…12वीं में 96.8% मार्क्स, JEE में हासिल की रैंक 2956, अब यहां से कर रहे हैं B.Tech की पढ़ाईCBSE बोर्ड परीक्षा एडमिट कार्ड को लेकर ये है लेटेस्ट अपडेट, जानें कब हो सकता है जारी
First Published :February 02, 2025, 20:37 ISThomecareerIISER IAT 2025 के लिए इस दिन से आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई, जानें एलिजिबिलिटी

Source link