General Knowledge Trending Quiz On Cancer: भारत समेत दुनियाभर के देशों में कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं. कैंसर की बीमारी को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने, कैंसर के लक्षण और कैंसर को बढ़ने से रोकने के लिए हर साल 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है. कैंसर से हर साल लाखों लोग अपनी जान गवां रहे हैं. WHO के अनुसार पुरुषों में प्रोस्टेट, कोलोरेक्टल, पेट, यकृत और फेफड़े के कैंसर अधिक होते हैं वहीं महिलाओं में ब्रेस्ट, कोलोरेक्टल, फेफड़े, गर्भाशय ग्रीवा और थायरॉयड कैंसर अधिक होते हैं. क्या आप जानते हैं 100 से भी ज्यादा कैंसर के प्रकार होते हैं. हम आपके लिए कैंसर से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं.
1 सवाल- दुनिया में किस कैंसर से होती है पुरुषों की मौत?
A लंग्स कैंसर
B प्रोस्टेट कैंसर
C लीवर कैंसर D कोलन और रेक्टम कैंसर
जवाब- A लंग्स कैंसर की वजह से पुरुषों की अधिक मौत हो जाती है.
2 सवाल- उस कैंसर का नाम बताएं जो स्किन और शरीर के कई अंगों में हो सकता है?
A ल्यूकेमिया कैंसर
B अग्न्याशय कैंसर
C. कार्सिनोमा कैंसर
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
जवाब- C कार्सिनोमा कैंसर स्किन और शरीर के अंगों को घेरने वाले ऊतकों में शुरू होता है.
3 सवाल- बोन मैरो में होने वाला कैंसर का नाम बताएं?
A सारकोमा कैंसर
B मायलोमा कैंसर
C लिंफोमा कैंसर
D ल्यूकेमिया कैंसर
जवाब- D ल्यूकेमिया कैंसर बोन मैरो में होता है. ल्यूकेमिया को ब्लड कैंसर भी कहा जाता है. बोन मैरो शरीर में रक्त कोशिकाओं का निर्माण करता है
4 सवाल- कैंसर के इलाज में सबसे कॉमन ट्रीटमेंट क्या है?
A कीमोथेरेपी
B सर्जरी
C विकिरण चिकित्सा
D उपरोक्त सभी
जवाब- D कैंसर के इलाज के लिए सर्जरी, कीमोथेरेपी और विकिरण थेरेपी पॉपुलर और कॉमन ट्रीटमेंट है. सर्जरी के दौरान शरीर के जिस हिस्से में कैंसर होता है कोशिश होती है कि शरीर के कैंसर वाले हिस्से को निकाल दिया जाए. कीमोथेरेपी में दवाई की मदद से कैंसर की कोशिकाओं को मार दिया जाता है.
5 सवाल- दुनिया में किस कैंसर से महिलाओं की अधिक मौत होती है?
A ब्रेस्ट कैंसर
B ओवेरियन कैंसर
C रेक्टल कैंसर
D वजाइनल कैंसर
जवाब- A महिलाओं की अधिक मौत ब्रेस्ट कैंसर की वजह से हुई है. दुनिया में 3 कैंसर हैं जिसकी वजह से महिलाओं की मौत होती है पहला ब्रेस्ट कैंसर, लंग्स कैंसर और पेट का कैंसर
6 सवाल- पेट का कैंसर का दूसरा नाम क्या है?
A गैस्ट्रिक कैंसर
B ग्रासनली कैंसर
C डायाफ्राम कैंसर
D डुओडेनम कैंसर
जवाब- A पेट के कैंसर को गैस्ट्रिक कैंसर भी कहा जाता है.
7 सवाल- किस कैंसर को साइलेंट किलर कहा जाता है?
A पेट का कैंसर
B लिवर कैंसर
C लंग्स कैंसर
D ब्रेन कैंसर
जवाब- B लिवर कैंसर को साइलेंट किलर कहा जाता है. इस कैंसर के शुरुआती लक्षण नजर नहीं आते हैं इसी वजह से इसे साइलेंट किलर कहा जाता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. यह किसी भी तरह से चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.