sunil gavaskar reacts on concussion substitute decision in ind vs eng 4th t20i harshit rana shivam dube | IND vs ENG: गलत फैसला था… कनकशन सब्स्टीट्यूट फैसले पर गावस्कर का बयान, नियम पर ही दाग दिए सवाल

admin

sunil gavaskar reacts on concussion substitute decision in ind vs eng 4th t20i harshit rana shivam dube | IND vs ENG: गलत फैसला था... कनकशन सब्स्टीट्यूट फैसले पर गावस्कर का बयान, नियम पर ही दाग दिए सवाल



भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि चौथे टी20 मैच में शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को कनकशन (सिर में चोट) के कारण सब्स्टीट्यूट के रूप में लेना सही नहीं था. इससे भारत की जीत का फेम कम हो गया. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में शिवम दुबे को आखिरी ओवर में बल्लेबाजी के दौरान सिर पर गेंद लगी थी और उन्हें हटा दिया गया. उनकी जगह तेज गेंदबाज हर्षित राणा को कनकशन सब्सटीट्यूट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था.
राणा ने की बॉलिंग इंग्लैंड पर पड़ी भारी
हर्षित राणा का यह डेब्यू मैच था. उन्होंने मैच में 3 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया, जो इंग्लैंड की टीम पर भारी पड़ा, क्योंकि उन्हें हार मिली. भारत ने 182 रन डिफेंड कर 15 रनों से जीत दर्ज की और सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली. हालांकि, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इस बदलाव पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने मैच के बाद दिए बयान में इस फैसले को लेकर नाराजगी जाहिर की. कनकशन सब्सटीट्यूट के इस फैसले से महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी सहमत नहीं हैं. उन्होंने एक बयान में कहा यह गलत फैसला था.
गावस्कर बोले – गलत फैसला था
गावस्कर भी इससे बहुत प्रभावित नहीं है. मिड-डे के लिए लिखे अपने कॉलम में उन्होंने कहा, ‘दुबे चोट लगने के बाद भी अंत तक बल्लेबाजी करते रहे, तो इसका मतलब है कि वे गंभीर रूप से घायल नहीं थे. ऐसे में कनकशन सब्स्टीट्यूट देना ही गलत था. अगर उन्हें कोई और चोट लगी होती, तो भी सिर्फ़ फील्डिंग के लिए सब्स्टीट्यूट मिलता, गेंदबाज नहीं.’ उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘अगर दुबे और राणा में कोई समानता थी, तो सिर्फ उनकी लंबाई और फील्डिंग का स्तर!’ उन्होंने कहा कि इंग्लैंड को इस फैसले से ठगा हुआ महसूस करने का पूरा हक है.
‘क्रिकेट का सबसे खराब नियम’
आईसीसी के नियम 1.2.7 के अनुसार, कनकशन रिप्लेसमेंट वही खिलाड़ी होना चाहिए, जो हटाए गए खिलाड़ी की भूमिका निभा सके और टीम को अतिरिक्त फायदा न मिले. गावस्कर ने इसे क्रिकेट के सबसे खराब नियमों में से एक बताया. उन्होंने कहा, ‘अगर कोई बल्लेबाज बाउंसर नहीं खेल सकता और सिर पर चोट लगवा लेता है, तो उसे खेलने का अधिकार ही नहीं होना चाहिए.’ उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि अगर कोई खिलाड़ी उंगली या कलाई तोड़ ले, तो उसे सब्स्टीट्यूट क्यों नहीं मिलता? फिर सिर पर चोट लगने वाले को क्यों मिले?
सीरीज की बात करें तो भारत अब आखिरी टी20 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगा और 4-1 से सीरीज जीतने की कोशिश करेगा. गावस्कर ने कहा कि भारत को अगला मैच जीतकर यह दिखाना होगा कि वे बिना किसी विवाद के भी सर्वश्रेष्ठ टीम हैं.



Source link