महाकुंभ ही नहीं यहां के मंदिरों में बसंत पंचमी की धूम, भक्‍त और भगवान उल्‍लास में डूबे

admin

श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ पर करोड़ों रुपए की ठगी के आरोप, दर्ज FIR, सोनू सूद..

Agency:News18HindiLast Updated:February 02, 2025, 16:41 ISTBasant Panchami news : मथुरा में बसंत पंचमी की धूम देखी जा सकती है. भगवान श्री कृष्‍ण भी सज-धज कर तैयार हो चुके हैं और उनके दर्शन के लिए देश-विदेश से भक्‍त यहां आ रहे हैं. पूरा नगर और भगवान स्‍वयं बसंत के उत्‍स…और पढ़ेंमथुरा में बसंत की धूम देखी जा रही है. मथुरा. श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर बसंत उत्सव मनाया गया और अब ब्रज में 40 दिन तक चलने वाली होली की शुरुआत हो गई है. इस दौरान रंगभरनी एकादशी तक भगवान के साथ अबीर गुलाल की होली खेली जाएगी. बसंत पंचमी पर पीतांबर श्रृंगार के साथ संपूर्ण मंदिर में पीली सजावट आकर्षण का केंद्र बनी. यहां आए भक्तों ने भजन गाए और झूमकर नाचते गाते भक्त नजर आए. भक्‍तों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम और कान्‍हा जी दोनों पर बसंत का रंग है और यहां उल्‍लास छाया हुआ है.

भक्‍तों ने कहा कि बसंत का नाम आते ही जहन में एक अलग ही उमंग, तरंग का संचार होने लगता है. बंसत को ऋतुओं का राजा कहा जाता है. बसंत पन्चमी के दिन भारत के कोने-कोने में विद्या की देवी सरस्वती जी की वंदना होती है. यह बसंत पन्चमी ब्रजवासियों के लिये एक अलग ही मायने रखती है क्योंकि बसंत पंचमी से ब्रज के मंदिरों में 40 दिन तक चलने वाली होली का डांडा (सूखे पेड़ का तना) गड़ाया जाता है. और इस दिन भगवान कृष्ण को पीले वस्त्रों का श्रृंगार कराया जाता है.

पीले फूलों ,पीली लाइट और पीले वस्त्रों में हुई सजावट साथ ही सम्पूर्ण सजावट पीले फूलों, पीली लाइट और पीले वस्त्रों में होती है. कान्हा की नगरी में आज बसंत पंचमी का पर्व श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर बड़े ही उत्साह उल्लास उमंग के साथ मनाया गया. वहींं, वृंदावन स्थित बिहारीजी मंदिर में कल यानी 3 फरवरी को बसंत उत्सव की शुरुआत होगी और होली का डांडा गाढ़ा जाएगा. श्रीकृष्ण जन्मभूमि स्थित केशव देव मंदिर पर आज भगवान को पीले रंग का अबीर गुलाल लगाया गया और बसंत उत्सव की शुरुआत हुई.

भगवान के पीतांबरी स्वरूप में दर्शनइस मौके पर देश विदेश से आए भक्तों ने भगवान के पीतांबरी स्वरूप में दर्शन किए और आनंद  की अनुभूति की. आनंद परमानंद की प्राप्ति करने वाले ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि आज बसंत ऋतु का आगाज हुआ. आज वे लोग श्रीकृष्ण जन्मभूमि आए हैं और भगवान के दर्शन उनको बहुत आनंद आया है क्योंकि बसंत एक नई ऊर्जा देने वाला होता है. आज भगवान कृष्ण के दर्शन कर उनको एक नई ऊर्जा मिली है. हम लोग भगवान से बस यही प्रार्थना करते हैं कि भगवान उन पर अपनी कृपा इसी प्रकार बनाए रखें और उनको अपने दर्शन करता रहे.
Location :Mathura,Mathura,Uttar PradeshFirst Published :February 02, 2025, 16:41 ISThomeuttar-pradeshमहाकुंभ ही नहीं यहां भी बसंत पंचमी की धूम, भक्‍त-भगवान उल्‍लास में डूबे

Source link