ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगा. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा. 2 मार्च को टीम इंडिया का सामना खतरनाक टीम न्यूजीलैंड से होगा. भारत अगर चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में आगे बढ़ता है तो सेमीफाइनल और फाइनल सहित अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. आइए एक नजर डालते हैं कि ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में भारत की प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल होंगे.
ओपनिंग कॉम्बिनेशन
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में कप्तान रोहित शर्मा के साथ उपकप्तान शुभमन गिल ओपनिंग के लिए उतरेंगे. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा और शुभमन गिल अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम इंडिया को एक ताबड़तोड़ शुरुआत दे सकते हैं. यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ेगा.
नंबर 3
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे. विराट कोहली जब एक बार सेट हो जाते हैं तो वह किसी भी टीम के बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ाकर रख देते हैं. विराट कोहली अभी तक 295 वनडे मैचों की 283 पारियों में 58.18 की बेहतरीन औसत से 13906 रन बना चुके हैं. विराट कोहली ने इस दौरान 50 शतक और 72 अर्धशतक जमाए हैं. विराट कोहली का वनडे इंटरनेशनल करियर में बेस्ट स्कोर 183 रन रहा है.
नंबर 4
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे. श्रेयस अय्यर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में मिडिल ऑर्डर के बहुत माहिर बल्लेबाज हैं. श्रेयस अय्यर ने अभी तक 62 वनडे मैचों की 57 पारियों में 47.47 की औसत से 2421 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर ने इस दौरान 5 शतक और 18 अर्धशतक जमाए हैं. श्रेयस अय्यर का वनडे इंटरनेशनल करियर में बेस्ट स्कोर 128 रन है.
नंबर 5 और विकेटकीपर
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में केएल राहुल नंबर-5 पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. केएल राहुल विकेटकीपर का भी रोल निभा सकते हैं. ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है. केएल राहुल ने वर्ल्ड कप 2023 में विकेटकीपर बल्लेबाज का रोल बहुत अच्छे से निभाया था. केएल राहुल अपनी विस्फोटक बैटिंग के दम पर तेजी से रन बटोरने में माहिर हैं.
नंबर 6
टीम इंडिया के घातक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. हार्दिक पांड्या के पास बीच के ओवरों में और डेथ ओवरों में छक्के लगाने का बेहतरीन टैलेंट हैं. हार्दिक पांड्या स्पिन को बहुत अच्छी तरह खेलते हैं और लंबे-लंबे छक्के लगाते हैं. हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाजी भी करते हैं.
स्पिन गेंदबाज
रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को बतौर स्पिन गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा गेंद और बल्ले से तूफान मचा सकते हैं. वहीं, कुलदीप यादव के पास स्पिन के घातक वैरिएशंस हैं.
ये होंगे तेज गेंदबाज
मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट के लिए प्लेइंग इलेवन में चुना जा सकता है. मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह विरोधी बल्लेबाजों के लिए बेहद खतरनाक साबित होंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में भारत का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार):
भारत बनाम बांग्लादेश – 20 फरवरी, दोपहर 2:30 बजे, दुबई
भारत बनाम पाकिस्तान – 23 फरवरी, दोपहर 2:30 बजे, दुबई
भारत बनाम न्यूजीलैंड – 2 मार्च, दोपहर 2:30 बजे, दुबई
4 मार्च और 5 मार्च: सेमीफाइनल मुकाबले
9 मार्च: फाइनल